Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: पंचेश्वर में दर्दनाक हादसा सरयू नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत

Laxman Singh Bisht

Sun, May 14, 2023
पंचेश्वर में सरयू नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत लोहाघाट ब्लॉक के पंचेश्वर से एक दुखद घटना सामने आ रही जहा रविवार दोपहर 1:30 बजे के लगभग नदी में नहाने के दौरान जाख गांव के 19 वर्षीय युवा सचिन बिष्ट S/O मदन सिंह की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई है सचिन के साथियों के द्वारा हल्ला मचाने पर एसएसबी के जवानों के द्वारा सचिन को नदी से निकालकर 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर प्रिया नगरकोटी के द्वारा सचिन की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया गया डॉक्टर प्रिया ने कहा अस्पताल पहुंचने से पहले सचिन की मौत हो चुकी थी जानकारी के मुताबिक जाख गांवा के 4/5 युवा सरयू नदी में नहाने आए थे ग्रामीणों के द्वारा युवाओं को नहाने के लिए मना भी किया गया था पर युवा नहीं माने और नहाने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया लोगों ने बताया कि सचिन ने एसएससी की रिटन व फिजिकल की परीक्षा पास करली थी परसों ही उसका जनेऊ संस्कार हुआ था युवा सचिन की मौत से परिवार व गांव में कोहराम मच गया है इस घटना पर यहां प्रशासन की भी गंभीर लापरवाही सामने नजर आ रही है अक्सर नहाने के दौरान पंचेश्वर में कई लोग हादसो के शिकार हो चुके हैं ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रशासन से पंचेश्वर संगम में सुरक्षा उपाय करने व जल पुलिस की तैनाती की मांग करी गई पर प्रशासन के द्वारा अनदेखी कर दिया गया जिस कारण आज इस युवा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और आगे भी इस प्रकार के हादसे नजर आ सकते हैं ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन से पंचेश्वर में सुरक्षा उपाय करने व जल पुलिस की तैनाती करने की मांग उठाई है लोगों ने कहा पंचेश्वर में काफी संख्या में सव यात्रियों के साथ-साथ पर्व स्नान करने तीर्थयात्री आते हैं तथा काफी संख्या में युवा पिकनिक मनाने पहुंचते हैं जिनको मना करने के बाद भी वह नदी में नहाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेना चाहिए और पंचेश्वर संगम में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने चाहिए

जरूरी खबरें