रिपोर्ट :जगदीश जोशी : चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार
Laxman Singh Bisht
Thu, Oct 30, 2025
भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार
नगर निकायों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा — जनसेवा और स्वच्छता दोनों हों सर्वोच्च प्राथमिकता।
जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के नगर निकायों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों (ईओ) ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।जिलाधिकारी ने भवन कर वसूली में तेजी लाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि कर-करेत्तर राजस्व की वसूली में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक नगर निकाय लक्षित वसूली को प्राथमिकता के साथ पूरा करे।
बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण, एमआरएफ संचालन, राज्य व केंद्र वित्त आयोग की धनराशि के उपयोग, सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अतिक्रमण, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, सीएम हेल्पलाइन और पेयजल व्यवस्था जैसे बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करें तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक सुनिश्चित रूप से पहुँचाएं। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी बनाने, कूड़ा फेंकने वालों पर चालानी कार्रवाई करने और जागरूकता गतिविधियाँ (ICE एक्टिविटीज) बढ़ाने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि जहाँ भी लोग सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डालते हैं, वहाँ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। नगर क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमणों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को साप्ताहिक रूप से सुना जाए तथा उनके लिए मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएँ। सभी ईओ यह भी सुनिश्चित करें कि कूड़ा वाहन चालकों और वाहनों का बीमा समय से हो।बैठक में बताया गया कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद चंपावत में 165 के लक्ष्य के सापेक्ष 206, टनकपुर में 455 के सापेक्ष 477, लोहाघाट में 85 के सापेक्ष 92 तथा नगर पंचायत बनबसा में 85 के सापेक्ष 87 ऋण आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। जिलाधिकारी ने योजनाओं के सतत फॉलोअप पर बल दिया।
सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे। साथ ही, आवारा गोवंश से दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उनके गले में रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाए जाने और गौशालाओं के संचालन की प्रगति की भी समीक्षा की गई।व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति पर बताया गया कि जनपद के सभी नगर निकायों में यह कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा नए स्वीकृत आवासों के लिए दस्तावेजी औपचारिकताएँ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स के पुनर्वास और महिला समूहों को प्रशिक्षण देकर उनकी आजीविका सुदृढ़ करने पर भी बल दिया।बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चंपावत भरत त्रिपाठी, लोहाघाट श्री सौरभ नेगी, टनकपुर एवं बनबसा दीपक बुधलाकोटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।