रिपोर्ट:जगदीश जोशी : लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला
Laxman Singh Bisht
Thu, Oct 30, 2025
लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला
गुलदार अब लोहाघाट नगर की ओर रुख करने लग गए है। बुधवार की रात गुलदार ने लोहाघाट के टीआरसी के पास दो कुत्तों को अपना निवाला बना दिया। लोगों ने बताया गुलदार लोहाघाट टीआरसी के पास बनी आवासीय कलोनियों की ओर अपना रुख कर चुका है। उन्होंने बताया कल रात में गुलदार ने दो कुत्तों को मार डाला। कहा सुबह जब लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो लोग दहशत में आ गए। लोगों ने कहा आबादी क्षेत्र में गुलदार के आने से सुबह मॉर्निंग वॉक में जाने वाले लोगों व बच्चों के लिए खतरा बढ़ गया है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।लोगों ने कहा अक्सर अब गुलदार आवासीय क्षेत्र में नजर आने लगा है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सामंत ने लोगों से सतर्क रहने तथा अकेले मॉर्निंग वॉक में न जाने की अपील की है।