: लोहाघाट के फोरती ग्राम सभा में हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ भव्य समापन
 लोहाघाट नगर से लगी ग्राम सभा फोर्ती श्री सिद्ध बाबा मंदिर में हवन की आहुति के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का पारायण हो गया है। क्षेत्रों के लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। पुरोहित विपिन चंद्र उप्रेती ने पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। कथावाचक व्यास पंडित प्रकाश कृष्ण शास्त्री ने कथा का प्रवचन करते हुए कहा कि हवन की आहुति से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। हवन से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं।आयोजक गीता पुनेठा और प्रकाश पुनेठा ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।
लोहाघाट नगर से लगी ग्राम सभा फोर्ती श्री सिद्ध बाबा मंदिर में हवन की आहुति के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का पारायण हो गया है। क्षेत्रों के लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। पुरोहित विपिन चंद्र उप्रेती ने पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। कथावाचक व्यास पंडित प्रकाश कृष्ण शास्त्री ने कथा का प्रवचन करते हुए कहा कि हवन की आहुति से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। हवन से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं।आयोजक गीता पुनेठा और प्रकाश पुनेठा ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।
 इस दौरान कैलाश उपाध्याय, सुमित पुनेठा, महेश सुतेडी , महेश पुनेठा,शेखर पुनेठा, चंद्रशेखर बगौली, योगेश बगौली, शंकर दंत बगौली, संदीप, रोहित पुनेठा, राजू पुनेठा, सतीश पुनेठा, दिनेश पुनेठा, मयंक पुनेठा, दीपक पुनेठा, कैलाश उपाध्याय,गोल्डी, कैलाश बगोली, सन्नू,संजू,प्रकाश, हिमांशु, राजू, शुभम, सोनू ,पप्पू चौबे ,भीम पुनेठा आदि के द्वारा विशेष सहयोग दिया गया
इस दौरान कैलाश उपाध्याय, सुमित पुनेठा, महेश सुतेडी , महेश पुनेठा,शेखर पुनेठा, चंद्रशेखर बगौली, योगेश बगौली, शंकर दंत बगौली, संदीप, रोहित पुनेठा, राजू पुनेठा, सतीश पुनेठा, दिनेश पुनेठा, मयंक पुनेठा, दीपक पुनेठा, कैलाश उपाध्याय,गोल्डी, कैलाश बगोली, सन्नू,संजू,प्रकाश, हिमांशु, राजू, शुभम, सोनू ,पप्पू चौबे ,भीम पुनेठा आदि के द्वारा विशेष सहयोग दिया गया 
             
                     
             
             
             
             
             
             
            