Monday 22nd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

लोहाघाट मे कल से दुकान दुकान माल नहीं पहुंचाएंगे ट्रांसपोर्टर।

जनपद चम्पावत में 23 दिसंबर से मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन

चंपावत:दूधपोखरा मे बैल पर झपटा गुलदार ग्रामीणों के शोर से बैल को घायल कर भागा

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:बेटे की मौत की जांच की मांग को लेकर पिता ने लोहाघाट थाने में दी तहरीर। हत्या का जताया शक ।

Laxman Singh Bisht

Fri, May 9, 2025

हत्या का जताया शक एसपी चंपावत से जांच की लगाई गुहार।29 मार्च 2025 को लोहाघाट के जनकांडे निवासी युवक सचिन महरा पुत्र प्रेम सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाटी ब्लॉक के पोखरी (धूनाघाट) के पास सड़क के नीचे खाई में पड़ा हुआ मिला था। घटना में सचिन के पिता प्रेम सिंह मेहरा ने अपने पुत्र की हत्या का शक जताते हुए आज शुक्रवार को लोहाघाट थाने में तहरीर दी तथा पुलिस से निष्पक्ष जांच कर मामले का खुलासा करने की मांग की। तहरीर में प्रेम सिंह ने बताया 27 मार्च को मेरा भतीजा रविंद्र सिंह महरा अपने साथ मोटरसाइकिल से मेरे पुत्र सचिन सिंह महरा को खेतीखान चलना है कहकर लेकर गया था पर रात को रविंद्र घर वापस आ गया पर मेरा बेटा घर वापस नहीं आया। उसके द्वारा हमें नहीं बताया गया कि आखिर सचिन कहा है और उसके साथ क्या हुआ। प्रेम सिंह ने तहरीर में बताया 29 मार्च को मेरे पुत्र का शव पोखरी मे सड़क के किनारे नीचे खाई में पड़ा मिला। तहरीर में प्रेम सिंह ने कहा मुझे पूरा शक है कि मेरा पुत्र गिरा नहीं बल्कि उसे मार कर सड़क से नीचे फेंका गया है । उन्होंने एसपी चंपावत से उनके पुत्र की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।अब यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा कि सचिन की हत्या हुई थी या या दुर्घटना मे उसकी मौत हुई थी। फिलहाल लोहाघाट थाने के पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष के पुलिस मासिक बैठक चंपावत में जाने की बात कह कर उनकी तहरीर को रिसीव नहीं किया गया है। अब देखना यह है कि पुलिस मामले की जांच करती है या मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।

जरूरी खबरें