Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: लोहाघाट:राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीएम ने पीजी कॉलेज लोहाघाट के छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ नशा मुक्ति कैंपस बनाने का दिया संदेश डिजिटल लिटरेसी प्रोगाम का किया शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 31, 2023
डीएम ने पीजी कॉलेज लोहाघाट मे  डिजिटल लिटरेसी प्रोगाम का किया शुभारंभ लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर डीएम चंपावत नवनीत पांडे लोहाघाट पीजी कॉलेज पहुंचे कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन ने प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता के नेतृत्व में डीएम पांडे का स्वागत किया वहीं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर डीएम ने कॉलेज स्टाफ व उपस्थित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई तथा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के पग चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया इसके अलावा डीएम ने बाल विकास विभाग की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत छात्राओं को दिए जाने वाले निशुल्क त्रैमासिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन किया तथा प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा नए डिजिटल लिटरेसी प्रोगाम का शुभारंभ किया डीएम पांडे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा इस महाविद्यालय का नाम युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष के नाम से जुड़ा है जिन्होंने मात्र 39 वर्ष की आयु में ब्रह्मांड को छू लिया था उनसे प्रेरणा लेकर छात्र अपने लक्ष्य की ओर बढ़े तथा कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और अपने सपनों को साकार करें उन्होंने कहा जिस हिसाब से टेक्नोलॉजी बदल रही है उस हिसाब से अपने को बदलें स्मार्ट टेक्नोलॉजी की तरह अपने को स्मार्ट बनाएं आज इंटरनेट से आप किसी भी विषय में जानकारी हासिल कर सकते हैं डीएम ने कहा आज युवा सरकारी नौकरी के अलावा स्व रोजगार में भी अपना शानदार करियर बना सकते हैं उन्होंने कहा आज छात्रों ने रिसर्च करना छोड़ दिया है छात्रों ने रिसर्च की ओर बढ़ना चाहिए अपने विषय में विशेषज्ञ बने किताबी कीड़ा न बने डीएम पांडे ने कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को गुरु मंत्र देते हुए कहा अपने समय का सदुपयोग करें समय बर्बाद ना करें तथा अपने कैंपस को ड्रग्स फ्री कैंपस बनाएं व नशे से दूर रहे उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी सीखने की कोई उम्र नहीं होती है इस दौरान डीएम पांडे ने नमामि गंगे पुस्तक का विमोचन किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सोनाली कार्तिक का रहा इस मौके पर तहसीलदार विजय गोस्वामी, डीपीओ राजेंद्र प्रसाद बिष्ट,डॉक्टर प्रकाशलखेड़ा ,डॉक्टर कमलेश सकटा, डॉ अर्चना त्रिपाठी,डॉक्टर सुमन पांडे, डॉक्टर रवि सनवाल , डॉ अनीता सिंह, डाक्टर भूप सिंह धामी ,डॉक्टर सुनील कुमार  सहित कई प्रोफेसर व छात्र-छात्राएं मौजूद रही

जरूरी खबरें