Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट के रिकेश्वर महादेव मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिनी श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 10, 2025

लोहाघाट के रिकेश्वर महादेव मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिनी श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।

16 जुलाई जन्माष्टमी पर होगा 55 वा विशाल भंडारा।लोहाघाट । प्रसिद्ध रिकेश्वर महादेव मंदिर में आज रविवार को महिलाओं के द्वारा कुमाऊनी परिधानों में सज धज कर निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिनी श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। मुख्य संयोजक शिक्षा विद नाथूराम राय के दिशा निर्देश में हो रहे आयोजन में रविवार सुबह पंडित प्रकाश पुनेठा के द्वारा नवग्रह पूजन व पूजा अनुष्ठान संपन्न किए गए । पूजा में मुख्य यजमान सुरेंद्र सिंह ढेक सपत्निक बैठे।पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद कलश यात्रा का रिकेश्वर मंदिर से शुभारंभ किया गया कलश यात्रा स्टेशन बाजार से मीना बाजार से हथरंगिया सर्वोदय मंदिर, हनुमान मंदिर ,शीतला माता मंदिर होते हुए वापस रिकेश्वर मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में कुमाऊनी परिधानो में सजी-धजी महिलाए व भक्त भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। कथा के मुख्य संयोजक शिक्षा विद नाथूराम राय ने बताया आज दोपहर 2:30 बजे से ब्यास श्री शिव भवन त्रिपाठी के द्वारा भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाएगी। कहा 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 55 वे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। राय ने बताया कथा में समस्त क्षेत्र की जनता , पुजारी व महंतों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने समस्त क्षेत्र की जनता से भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में आकर भागवत कथा को सफल बनाने की अपील की है।कलश यात्रा में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सतीश चंद्र पांडे ,गोविंद बोहरा,राजू गढ़कोटी ,दीवान पुजारी, अनिल जोशी, रंजीत अधिकारी, नवीन नाथ,टीका देव खर्कवाल, दीप राय, सचिन जोशी भैरव दत्त राय ,चंद्रशेखर बगोली, कैलाश मेहता, कमल राय , हेमंत राय , मंटू राय सहित कई लोग व महिलाएं मौजूद रही

जरूरी खबरें