रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट नगर की तंग गलियों से उठेगा कूड़ा पालिकाध्यक्ष ने कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Laxman Singh Bisht
Mon, Sep 8, 2025
.नगर की तंग गलियों से उठेगा कूड़ा पालिकाध्यक्ष ने कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानानगर पालिका परिषद लोहाघाट ने नगर की विभिन्न छोटी गलियों में घर घर से कूड़ा एकत्र करने की समस्या को देखते हुए एक छोटे वाहन को क्रय किया है। लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा एवं अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कूड़ा वाहन को कार्यक्षेत्र की और रवाना किया। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया नगर की कई गलियां तंग होने की वजह से पालिका के वाहन उन गलियों से घर-घर से कूड़ा नहीं उठा पा रहे थे ।समस्या को देखते हुए पालिका के द्वारा एक नए छोटे वाहन को क्रय किया गया ताकि इस समस्या का समाधान हो और तंग गलियों में पालिका का कूड़ा वाहन जाकर घर-घर से कूड़ा एकत्रित करें और नगर वासियों की समस्या का समाधान भी हो और नगर भी स्वच्छ रहे पालिकाध्यक्ष ने समस्त नगर वासियों से कूड़ा वाहन में ही कूड़ा डालने की अपील की हैं। इस दौरान पालिका कर्मी प्रमोद महर ,सुमित गढ़कोटी तथा पर्यावरण मित्र संदीप वाल्मीकि मौजूद रहे।