रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : रुड़की : न्यायालय के आदेश पर छह पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज।

Laxman Singh Bisht
Tue, Sep 9, 2025
..न्यायालय के आदेश पर छह पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज। उत्तराखंड रुड़की के गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। घटना के करीब एक साल बाद अदालत के आदेश पर पुलिस ने 6 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।मामला 24 अगस्त 2024 का है जब वसीम नामक युवक अपनी बहन के घर लौटते समय अचानक रास्ते से लापता हो गया था। वसीम के चचेरे भाई अलाउद्दीन ने आरोप लगाया कि माधोपुर कब्रिस्तान के पास गोवंश संरक्षण स्क्वाड के उप निरीक्षक शरद सिंह ,कांस्टेबल सुनील सैनी ,प्रवीण सैनी और तीन अन्य पुलिस कर्मियों ने वसीम को रोका और बेरहमी से उसके साथ मारपीट की । आरोप है कि पीटने के बाद वसीम को तालाब में फेंक दिया गया और जब ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी गोली मारने की धमकी पुलिस कर्मियों के द्वारा दी गई। अगले दिन तालाब से वसीम का शव बरामद हुआ उसके शरीर पर चोटों के गहरे निशान पाए गए ।वसीम के परिवार ने तत्काल पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ ।इसके बाद परिजन न्याय की गुहार लेकर अदालत पहुंचे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर अब गंग नहर कोतवाली पुलिस ने उप निरीक्षक शरद सिंह ,कांस्टेबल सुनील सैनी ,प्रवीण सैनी और तीन अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।