रिपोर्ट: साहबराम : केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट

Editor
Tue, Sep 9, 2025
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट दिया है। इसके गठन को लेकर सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने कहा है कि आयोग का गठन जल्दी किया जाएगा, ताकि कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में संशोधन समय पर लागू किया जा सके। 8th Pay Commission
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि 8वें वेतन आयोग के गठन से उनके बेसिक पे, भत्तों और पेंशन में बढ़ोतरी होगी। साथ ही, नई सिफारिशों से महंगाई भत्ते (DA) के स्ट्रक्चर में भी बदलाव संभव है।
अगर आयोग समय पर गठित होता है, तो इसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू की जा सकती हैं। इससे करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 60 लाख से अधिक पेंशनभोगी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। 8th Pay Commission
डिटेल
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने संकेत दिया है कि वह 8वें वेतन आयोग के गठन पर गंभीरता से काम कर रही है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि इस मुद्दे पर वह राज्य सरकारों से सक्रिय परामर्श कर रही है और जल्द ही आयोग के गठन से जुड़ी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। 8th Pay Commission
जानकारी के मुताबिक, गवर्नमेंट एम्प्लॉइज नेशनल कन्फेडरेशन (GENC), जो कि भारतीय मजदूर संघ (BMS) से संबद्ध औद्योगिक फेडरेशनों की टॉप संस्था है, का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले महीने केंद्रीय राज्य मंत्री (कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन) डॉ. जितेंद्र सिंह से मिला। 8th Pay Commission
मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि 8वें वेतन आयोग की घोषणा इस वर्ष जनवरी में की गई थी