: बाराकोट की होनहार अनन्या ने पास करी NEET परीक्षा क्षेत्र में खुशी की लहर
 अनन्या अधिकारी पुत्री श्रीमती मंजू अधिकारी श्री बिपिन अधिकारी, निवासी ग्राम बाराकोट, हाल निवास रुद्रपुर ने NEET परीक्षा 2023 में पहले ही प्रयास में 720 में से 599 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। साथ ही साथ अनन्या ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय,पंतनगर की परीक्षा में भी 36 वॉ स्थान प्राप्त किया है। वही लड़ीधूरा सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि अनन्या ने इसी वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। होनहार अनन्या की यह सफलता संपूर्ण बाराकोट क्षेत्र के लिए लिए गौरव की बात है। जोशी ने बताया अनन्या का बचपन अत्यंत अभाव में बीता हुआ है, इनके माता-पिता रुद्रपुर के एक निजी विद्यालय में शिक्षण का कार्य करते हैं, अनन्या सदैव अपने संघर्ष के बल पर अपने माता पिता को एक बेहतर जिंदगी जीने का संकल्प देती थी, जिसके चलते उन्होंने बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में यह शानदार सफलता हासिल कर अपने माता-पिता व बाराकोट क्षेत्र का नाम रोशन किया है।वही बाराकोट छेत्र के लोगों ने मां भगवती से अनन्या के उज्जवल भविष्य की कामना करी हैं
अनन्या अधिकारी पुत्री श्रीमती मंजू अधिकारी श्री बिपिन अधिकारी, निवासी ग्राम बाराकोट, हाल निवास रुद्रपुर ने NEET परीक्षा 2023 में पहले ही प्रयास में 720 में से 599 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। साथ ही साथ अनन्या ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय,पंतनगर की परीक्षा में भी 36 वॉ स्थान प्राप्त किया है। वही लड़ीधूरा सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि अनन्या ने इसी वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। होनहार अनन्या की यह सफलता संपूर्ण बाराकोट क्षेत्र के लिए लिए गौरव की बात है। जोशी ने बताया अनन्या का बचपन अत्यंत अभाव में बीता हुआ है, इनके माता-पिता रुद्रपुर के एक निजी विद्यालय में शिक्षण का कार्य करते हैं, अनन्या सदैव अपने संघर्ष के बल पर अपने माता पिता को एक बेहतर जिंदगी जीने का संकल्प देती थी, जिसके चलते उन्होंने बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में यह शानदार सफलता हासिल कर अपने माता-पिता व बाराकोट क्षेत्र का नाम रोशन किया है।वही बाराकोट छेत्र के लोगों ने मां भगवती से अनन्या के उज्जवल भविष्य की कामना करी हैं 
             
                     
             
             
             
             
             
             
            