Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बाराकोट:चामी से ढोल नगाड़ों के साथ निकले मां भगवती व महाकाली के डोले आषाढी महोत्सव का समापन ।

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 9, 2025

हजारों की तादाद में पहुंचे भक्त। मां का लिया आशीर्वाद विशाल भंडारे व मेले का हुआ आयोजन।चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ चामी गांव में महोत्सव कमेटी अध्यक्ष अशोक महर के निर्देश में चल रहे पांच दिनी आषाढी महोत्सव मे आज रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर मां भगवती व महाकाली की रथ यात्रा व विशाल भंडारे व मेले का आयोजन किया गया आज दोपहर को चामी गांव से देवी थान भगवती मंदिर तक ढोल नगाड़ों के साथ मां भगवती व मां महाकाली की रथ यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओ के साथ मातृशक्ति मौजूद रही। देवी राजपूत मां भगवती के रूप में मेरी देवी तथा मां महाकाली के रूप में पार्वती देवी विराजमान थीं।युवाओं ने मां भगवती के रथ को रस्सो के सहारे ढाई किलोमीटर की दुर्गम चढ़ाई को पार कर मां भगवती मंदिर तक पहुंचाया ।जहां देवी रथ ने मां भगवती मंदिर की परिक्रमा की इस दौरान हजारों भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया। जहां विशाल भंडारे व मेले के साथ आषाढी महोत्सव का सकुशल समापन हुआ। मेले में दूर-दूर क्षेत्र से आए व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाई हुई थी जहां ग्रामीणों ने खरीदारी कर मेले का भरपूर आनंद उठाया। शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा। मेला कमेटी अध्यक्ष अशोक महर ने महोत्सव को सकुशल संपन्न करने के लिए क्षेत्रीय जनता व समस्त सहयोगियों पुलिस व प्रशासन को धन्यवाद दिया कहा अगले वर्ष महोत्सव को और भी ज्यादा भव्य रूप दिया जाएगा। महोत्सव में पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश महर, कुंदन सिंह, टीका सिंह, शोबन सिंह, अमर सिंह, सिद्धार्थ जोशी, त्रिलोक सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट ,संजय पाठक, नवीन पाठक ,सुरेंद्र सिंह ,महेंद्र सिंह, ललित सिंह ,जगदीश महर ,विक्रम सिंह सहित ग्रामीणों के द्वारा सहयोग किया गया।

जरूरी खबरें