रिपोर्ट: जगदीश जोशी : बाराकोट। एक पेड़ मां के नाम के तहत रा0प्रा0 विद्यालय देवराड़ी में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

Laxman Singh Bisht
Mon, Sep 8, 2025
नोनिहालो ने प्रतियोगिता में बड़ चढ़कर किया प्रतिभाग।नेहरू युवा केन्द्र चम्पावत द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज सोमवार 8 सितंबर को नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेवक रेखा जोशी के नेतृत्व मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवराड़ी में नोनीहालों की लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । नेहरू युवा केंद्र की रेखा जोशी ने बताया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुंजन ,द्वितीय स्थान सोनाक्षी व तृतीय स्थान पर लक्ष्मी रही केंद्र के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृति किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवराड़ी की अध्यापिका श्रीमती नीलिमा जोशी एवं श्रीमती रीता रानी ने अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को पेड़ों के महत्व व उनकी देखभाल की जानकारी दी गई।