: आशा कार्यकर्ती के बेटे ने उत्तराखंड हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में किया चंपावत जिले को टाप, प्रदेश में पाया 12 वा स्थान
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के पमदा गांव निवासी विवेकानंद विद्या मंदिर हाई स्कूल पमदा के छात्र विनय जोशी ने 96.2% अंक प्राप्त कर चंपावत जिले को टाप करने के साथ-साथ प्रदेश में 12 वा स्थान प्राप्त किया है विनय की शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार , आशा कार्यकत्री संगठन व क्षेत्र के लोगों ने विनय को शुभकामनाएं दी
विनय ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है विनय ने कहा आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहते हैं उन्होंने बताया इस सफलता को प्राप्त करने के लिए उन्होंने प्रतिदिन 5 से 6 घंटा पढ़ाई करी मालूम हों बिनय एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है
विनय की माता दीपा जोशी पमदा ग्राम पंचायत में आशा कार्यकत्री हैं और पिता प्रकाश चंद जोशी सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट मे आचार्य है विनय की इस शानदार सफलता पर पूरे बाराकोट क्षेत्र में जश्न का माहौल है