Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: लोहाघाट:दिगालीचौड़ मे हरेला पर लगा विशाल मेला ब्रह्मा देवता की रथयात्रा रही आकर्षण का केंद्र

Laxman Singh Bisht

Mon, Jul 17, 2023
दिगालीचौड़ मे हरेला पर लगा विशाल मेला ब्रह्मा देवता की रथयात्रा रही आकर्षण का केंद्र हजारों लोग हुए शामिल जिला चंपावत के लोहाघाट के नेपाल सीमा से लगे दिगालीचौड़ के विंडा तिवारी गांव में सोमवार को हरेला महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का मुख्य आकर्षण ब्रहम देवता की रथ यात्रा रही । रथ यात्रा में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। सुबह गांव के मंदिर में पुरोहित सतीश चंद्र उप्रेती ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। दोपहर बाद बिंडा तिवारी गांव के खल से ढुंगाबोरा की दुर्गम पहाड़ियों से होते हुए ब्रहम देवता की रथ यात्रा मंदिर पहुंची। रथ के आगे आगे चल रहे देवडांगरों ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। रथ के पीछे चल रही महिलाओं ने देव आधारित मंगल गीतों का गायन किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देव डोले के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया वही देव डांगरो ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए उनके कष्टों का निवारण किया। तथा महिलाओं के द्वारा झोड़ो झुमटो का गायन किया गया वही महोत्सव समिति के अध्यक्ष मोनू बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत कर महोत्सव के सफल संचालन के लिए सभी सहयोगियों का आभार जताया । सुबह मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। मेले में दूर-दूर क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने अपनी दुकान सजा रखी थी महिलाओं व बच्चों के द्वारा मेले में जमकर खरीदारी करी गई और मेले का भरपूर आनंद लिया गया इस दौरान टीकाराम तिवारी, सुरेश तिवारी, कैलाश तिवारी, हरि सिंह अधिकारी, पूरन चंद, लक्षमण भंडारी,पवन कुमार, योगेश रेंसवाल, विपिन कुमार, पंकज उप्रेती, पंकज पांडेय मौजूद रहे।

जरूरी खबरें