Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: लोहाघाट मे बनने जा रहे प्रदेश के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि की लखनऊ से आई टीम ने की जांच मिट्टी के लिए सैंपल 

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 25, 2024
प्रदेश के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि की लखनऊ से आई टीम ने की जांच मिट्टी के लिए सैंपल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा प्रदेश की बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए चंपावत जिले के लोहाघाट में प्रदेश के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण करवाया जा रहा है महिला स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण के लिए लोहाघाट के छमनिया में पांच सो नाली भूमि खेल विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है निर्माण के पहले व सबसे अहम चरण में आज लखनऊ से आई इंजीनियरों की टीम के द्वारा छमनिया में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि से मिट्टी के नमूने लिए टीम के द्वारा डेढ़ फुट, तीन फुट व 6 फुट की गहराई से मिट्टी के नमूने मशीनो की मदद से लिए गए तथा सोयल कंप्रेशन की जांच की गई कंपनी की टीम के अधिकारी ने बताया लिए गाए सैंपलों की जांच लैब में की जाएगी जांच के बाद जल्द ही जांच रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंप दी जाएगी उन्होंने बताया जांच में सोयल कंप्रेशन, सोयल सेटलमेंट आदि की जांच की जाती है मालूम हो प्रदेश के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण का यह पहला व महत्वपूर्ण चरण है अगर जांच में भूमि मानकों के अनुरूप पाई जाती है तो जल्द महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी वहीं प्रदेश के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण को लेकर लोहाघाट क्षेत्र में लोगों में काफी उत्साह है पूर्व सैनिक कोच मयंक ओली, बॉक्सिंग कोच आनंद सिंह मेहरा, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, राजू गढ़कोटी , नरेंद्र अधिकारी, गोविंद सिंह बोहरा, मुकेश शाह आदि खेल प्रेमियों ने इसे महिला खेल के क्षेत्र में धामी सरकार का बड़ा कदम बताया है

जरूरी खबरें