Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट: साहबराम : LPG Price: महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर, जाने अपने शहरों के नए दाम

Editor

Wed, Oct 1, 2025

LPG Price: देशभर में शारदीय नवरात्र का समय चल रहा है। आज महानवमी के दिन देश की सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने कामर्शियल सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। 

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (IOC, HPCL, BPCL) ने 19 KG वाले LPG Cylinder की कीमत में इजाफा किया है। नया दाम एक अक्टूबर 2025 के सुबह छह बजे से लागू हो गया है। इससे पहले लगातार पांच महीने तक इसके दाम में कटौती हुई थी। LPG Cylinder Price

सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 19 KG वाले हलवाई या कामर्शियल Cylinder के दाम में 15 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में कमर्शियल Cylinder अब 1595.50 रुपये हो गया है जबकि पहले इसकी कीमत 1580 रुपये थी। LPG Cylinder Price

हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 KG के LPG Cylinder की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में आम उपभोक्ताओं के लिए इसकी कीमत अभी भी 853 रुपये बनी हुई है। इसी दाम को भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी फॉलो करती हैं।

अन्य महानगरों में क्या दाम LPG Cylinder Price

कोलकाता में 19 KG वाले Cylinder की कीमत अब बढ़ कर 1700.50 रुपये हो गई है। 

मुंबई में अब यह 1547.00 रुपये में मिलेगा जबकि चेन्नई में इसका रेट 1754.50 रुपये हो गया है।  

इस फाइनेंशियल ईयर में इससे पहले किसी भी महीने कमर्शियल Cylinder की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। इस साल मार्च महीने के दौरान दिल्ली में इस Cylinder की कीमत 1803 रुपये थी जो 1 अप्रैल को 1762 रुपये रह गई। 1 मई को इसमें फिर कटौती की गई और यह 1747.50 रुपये का रह गया। LPG Cylinder Price

1 जून को इसकी कीमत 1723.50 रुपये, 1 जुलाई को 1665 रुपये और 1 अगस्त को 1631.50 रुपये और एक सितंबर को 1680 रुपये थी। इस तरह 5 महीने में इसकी कीमत में 223 रुपये की कटौती की गई। अब दुर्गा पूजा में इसके दाम बढ़ाए गए हैं।

घरेलू Cylinder की कीमत?

आम घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 KG के Cylinder की कीमत में आखिरी बार 8 अप्रैल को बदलाव हुआ था। दिल्ली में इसकी कीमत आम उपभोक्ताओं के लिए यह 853 रुपये है। LPG Cylinder Price

इसी तरह कोलकाता में यह 879 रुपये मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है। दिल्ली में इसकी कीमत अब 813.44 डॉलर प्रति KGलीटर हो गया है।

जरूरी खबरें