रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी ने संभाला लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का कार्यभार।

मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व अस्पताल की व्यवस्थाओं मे सुधार का पूरा किया जाएगा प्रयास: डॉक्टर राठीलोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने व अस्पताल की व्यवस्थाओ में सुधार लाने के लिए सीएमओ चंपावत डॉ देवेश चौहान ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल को चिकित्सा अधीक्षक के पद से हटाते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विराज राठी को नया चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया है ।डॉ राठी ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डॉ राठी ने कहा वह सीएमओ चंपावत को धन्यवाद देते हैं कहा उन्होंने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे ।डॉक्टर राठी ने कहा उनका उद्देश्य अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार व स्वास्थ्य सुविधा देना तथा अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाना है ।कहा अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए सीएमओ चंपावत के सहयोग से शासन को पत्र लिखा जाएगा। कहा अस्पताल में किसी भी कर्मचारी की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा अस्पताल में वार्ड बॉय व स्वच्छक की कमी को सीएमओ चंपावत के सहयोग से जल्द दूर किया जाएगा ।कहा मरीजों की सभी जांच अस्पताल में होंगी तथा स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना जाएगा ।डॉक्टर राठी ने सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को मरीज व तीमारदारो के साथ दुर्व्यवहार न करने तथा समय पर अपनी ड्यूटी पर आने के सख़्त निर्देश दिए है। डॉ राठी ने कहा अस्पताल में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।डॉ राठी के पदभार ग्रहण करते ही अस्पताल की व्यवस्थाओ में पहले दिन से ही सुधार नजर आने लगा है। जिसकी मरीजों के द्वारा भी सराहना की जा रही है।