Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के टपकते शौचालयों से प्रसूता महिलाएं परेशान

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 26, 2025

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही।

शौचालय में पढ़ चुकी है बड़ी-बड़ी दरारें गल चुके हैं दरवाजे ,स्विच बोर्ड पड़े हैं खराब। अधिकारी बने मूकदर्शक

नवजातों को बड़ा इन्फेक्शन का खतरा।मुख्यमंत्री के जिले आदर्श चंपावत के सबसे बड़े ओपीडी वाले लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के प्रसूता कक्षा के शौचालय बरसात होने पर टपक रहे है शौचालय छतों में बड़ी-बड़ी दरारे पड़ चुकी हैं ,दरवाजे टूटे पड़े हैं तथा शौचालय में काफी गंदगी हुई है। जिस कारण प्रसूता महिलाओं व उनके तीमारदारों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। समस्याओं को जानकर भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने बैठे हुए हैं । प्रसूता महिलाओं के साथ आई दिया बोरा ने बताया शौचालय बरसात आने पर टपक रहे हैं, बड़ी-बड़ी दरारे शौचालय में आ चुकी हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।इसके अलावा प्रसूता कक्षों के बिजली के स्विच बोर्ड खराब पड़े हैं जिस कारण मशीन लगाने में दिक्कत हो रही है। कहा शौचालय टपकने से प्रसूता महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।शौचालय के दरवाजे भी गल चुके हैं शौचालय काफी गंदगी हुई पड़ी है गंदगी के चलते प्रसूता महिलाओं के साथ-साथ नवजात बच्चों को इन्फेक्शन का खतरा बढ़ चुका है।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है साथ ही लोगों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के खिलाफ काफी नाराजगी है । बगोटी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भुवन बिष्ट ने मामले में गहरी नाराजगी जताते हुए सीएमओ चंपावत से शौचालय की मरम्मत व स्वच्छता की मांग की है। कुल मिलाकर मामले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने नजर आ रही है।

जरूरी खबरें