: लोहाघाट: जीआईसी खेल मैदान में लगने जा रहे 20 दिवसीय मां झुमांधुरी महोत्सव मेले का मंगलवार को होगा शुभारंभ
लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में 20 दिवसीय मां झुमांधुरी महोत्सव मेला लगने जा रहा है जिसका शुभारंभ मंगलवार को किया जाएगा मेले के लिए प्रशासन ,ग्राम पंचायत पाटन पाटनी व खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा 15 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक अनुमति दी गई है केजीएन इंटरप्राइजेज रुद्रपुर के सहयोग से मेले में हैंडलूम ,हैंडीक्राफ्ट व अन्य सामानों की लगभग 60 दुकाने लगाई जा रही है मेले में स्थानीय व्यापारी भी अपनी दुकाने लगा सकते हैं
इसके अलावा मेले में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए जा रहे हैं मालूम हो पिछले वर्ष व्यापारियों के विरोध के चलते मेले को स्थगित करना पड़ा था वहीं रविवार को मेला स्थल में दुकानों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है मेला संयोजक ने बताया मेले में लोगों को विभिन्न प्रकार के समान उचित मूल्य उपलब्ध होंगे जिसके लिए
उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के दूर-दूर क्षेत्र से व्यापारी अपनी दुकान लगाने पहुंच चुके हैं उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले को सफल बनाने की अपील करी है