Friday 31st of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट: साहबराम : Bhojpuri Dance Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने डांस से मचाई धूम, बार-बार देखा जा रहा Video

Laxman Singh Bisht

Mon, Aug 25, 2025

Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के शानदार प्रदर्शन से दिनेश लाल यादव निरहुआ हमेशा चर्चा में रहते हैं। आज के समय में दिनेश लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है। 

जब भी उनका कोई गाना या फिल्म रिलीज होती है तो देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ जाती है। वर्तमानं में निरहुआ आम्रपाली दुबे  संग फिल्म मैं मायके चली जाऊंगी की शूटिंग में लगे हुए हैं। 

आज हम इन दोनों के पुराने गाने की बात करने वाले हैं। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की एक फिल्म जय वीरू काफी समय पहले आई थी। इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे को लेकर कुछ गाने बनाए गए थे।

जय वीरू फिल्म का सबसे मशहूर गाना अंजोर करे इंडिया में कुछ ज्यादा ही अच्छे तरीके से बनाया गया है।

एक बार फिर जनता को निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को डांस करते देखने का मौका मिल गया। दोनो कलाकारों ने जोरो शोरो से डांस किया और मौका मिलने पर एक दूसरे से मजे भी किए।

अंजोर करे इंडिया में गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के चैनल पर आया था। इस गाने को आए हुए चार साल हो चुके हैं और अब तक इस गाने को साढ़े चार मिलियन के करीब लोगों देखा।

कुल मिलाकर इसे सत्रह हजार लाइक मिले हैं। लेकिन इस गाने पर कमेंट की संख्या काफी कम है जो कि केवल चार सौ के आस पास है।

जरूरी खबरें