रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट मे वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों का भारी विरोध।
लोहाघाट मे वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों का भारी विरोध।
लोहाघाट विधायक, पालिका अध्यक्ष व व्यापार संघ अध्यक्ष व्यापारियों के समर्थन में।
व्यापारियों ने कहा सड़क किनारे आड़े तिरछे खड़े वाहनों को हटाए पुलिस।
लोहाघाट विधायक की आंदोलन की चेतावनी
लोहाघाट नगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश लोहाघाट के मीना बाजार तिराहे से लेकर जयंती भवन तक पुलिस के द्वारा आज 18 दिसंबर से प्रयोग के तौर पर वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है। वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने के पहले दिन ही पुलिस को लोहाघाट नगर के व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों का भारी विरोध झेलना पड़ा। नई व्यवस्था को लेकर व्यापारियों ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा वन वे व्यवस्था से उनका व्यापार पूरी तरह प्रभावित होगा ।व्यापारियो ने कहा नगर में जो यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है वह सड़क के दोनों और आड़े तिरछे खड़े रहने वाले वाहनों के कारण होती है ।उन्होंने पुलिस से सड़क के दोनों और खड़े रहने वाले वाहनों को हटाने तथा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की है व्यापारियों ने कहा वह वनवे ट्रैफिक व्यवस्था का पूरा विरोध करते हैं। वहीं व्यापारियों के समर्थन में लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा तथा व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा वन में ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने से नगर के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह प्रभावित होगा। कहा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था सिर्फ स्कूल खुलने व बंद होने के समय में ठीक है। कहा अगर पुलिस जबरन वन वे ट्रैफिक व्यवस्था नगर वासियों पर थोपती है तो उसका वह लोग खुलकर विरोध करेंगे चाहे उसके लिए उन्हें सड़कों पर क्यों ना उतरना पड़े। वह लोग व्यापारियों के साथ खड़े हैं उन्होंने कहा पुलिस सड़कों के किनारे खड़े रहने वाले वाहनों को हटाए तथा नगर के बैंकों को ग्राहकों के लिए पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दे।
लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी व पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा अगर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को समाप्त नहीं किया गया तो वह सड़कों में उतरने के लिए मजबूर होंगे।मामले में सीओ चंपावत शिवराज सिंह राणा ने कहा पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देश पर प्रयोग के तौर पर आज से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जा रही है जिसके बाद व्यापारियों के सुझाव लिए जाएंगे तभी वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को स्थाई रूप से लागू किया जाएगा ।उन्होंने नगर की जनता व व्यापारियों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। लोगों ने स्कूल बसों के स्टॉप तय करने की मांग की है।इस दौरान थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह, व्यापारी गणेश दत्त खर्कवाल,जीवन उप्रेती, चंद्रशेखर उप्रेती ,मनोज राय, कैलाश मेहता, लीलांबर गहतोड़ी, दीपक राय, कैप्टन रघुवीर , सुभाष जोशी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।