Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : एस.आई.टी.गठित करने को मुनस्यारी में जुलूस प्रदर्शन बलुवाकोट पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 27, 2025

एस.आई.टी.गठित करने को मुनस्यारी में जुलूस प्रदर्शन बलुवाकोट पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

21 दिन से लापता है प्रदीप दरियाल मंगलवार को सीएम से मिलेंगे प्रदीप के परिजन

एसडीएम ने पुलिस की अनुपस्थिति पर डीएम, एसपी को लिखा पत्र मुनस्यारी (पिथौरागढ़)।21 दिनों से लापता पातो निवासी प्रदीप दरियाल की खोजबीन के लिए एस.आई.टी.गठित करने की मांग को लेकर सोमवार को मुनस्यारी में जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान बलुवाकोट पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठाए गए। उप जिलाधिकारी खुशबू पांडे के आदेश के बाद भी बलुवाकोट कोतवाली की इंचार्ज यहां नहीं पहुंची। इस बात को लेकर आंदोलनकारी में आक्रोश व्याप्त है। एसडीएम खुशबू पांडे ने कहा कि इंचार्ज के नहीं आने की सूचना पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। कहा कि उच्च अधिकारियों के स्तर से ही कार्यवाही संभव है।

ग्राम पंचायत पातो से 32 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद प्रदीप के गांव के ग्रामीण भारी संख्या में तहसील मुख्यालय पहुंचे। मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले निकले जुलूस प्रदर्शन में पुलिस प्रशासन के लापरवाही को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई।उप जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में हुई सभा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा समिति के संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि पुलिस 21 दिन के बाद भी प्रदीप दरियाल के खोजबीन के मामले में कोई साक्ष्य देने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस असंवेदनशील होकर लापरवाही के साथ जांच कर रही है। उन्होंने एसडीएम के आदेश के बाद भी बलुवाकोट कोतवाली की इंचार्ज की अनुपस्थित रहने पर आक्रोश प्रकट किया। कहा कि पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से उक्त इंचार्ज के एक दिन का वेतन रोकने तथा विभागीय कार्रवाई करने को लेकर समिति शीघ्र पत्र देगी। उपजिलाधिकारी से भी इस बात को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।प्रदीप दरियाल के पिता ललित सिंह दरियाल ने कहा कि 21 दिन में संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है।कहा कि स्पेशल पुलिस सेल के गठन के बिना न्याय मिलना कठिन है। सभा को पूर्व प्रधान मनोहर सिंह दरियाल, नरेंद्र सिंह ढकरियाल, श्रीराम सिंह धर्मशक्तू, लोक बहादुर सिंह जंगपांगी, दराती महिला मंगल दल की अध्यक्ष बिसमती देवी बर्फाल,लोक अधिकार मंच के संयोजक रूद्र सिंह पण्डा, देवेंद्र सिंह देवा, मनोहर सिह टोलिया आदि ने संबोधित किया।एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर प्रदीप दरियाल के खोजबीन के मामले में एसआईटी गठित का त्वरित गति से जांच किए जाने की मांग की गई

।ज्ञापन में जिला स्तर के एक उच्च अधिकारी को इस मामले की जांच की डेली प्रगति रिपोर्ट मांगने के लिए अधिकृत करने की मांग भी की गई। ज्ञापन में प्रदीप के परिवार तथा समिति को प्रत्येक दो दिन में मामले में होने वाली प्रगति को बताने का अनुरोध भी किया गया।

एक प्रतिनिधिमंडल मंडल ने उप जिलाधिकारी खुशबू पांडे से मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंगलवार के कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए समय दिए जाने की मांग की गई।

एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि वह उच्च अधिकारियों तक इस बात को पहुंचा कर मिलने का समय उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करेंगे।आंदोलन में महिलाओं ने हाथ में प्ले कार्ड ले लेकर भाग लिया। हमें चाहिए प्रदीप दरियाल लिखा हुआ था।एसडीएम कार्यालय में जमकर नारेबाजी हुई। बलुवाकोट पुलिस के कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ जमकर बोला गया। कहा कि उक्त अधिकारी का आज उपस्थित नहीं होना भी लापरवाही का नमूना है।

एसडीएम खुशबू पांडे से मिलने के लिए चार घंटे इंतजार किया गया। महिलाओं की तादाद सबसे अधिक थी।

जरूरी खबरें