रिपोर्ट:जगदीश जोशी : चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।
Laxman Singh Bisht
Fri, Oct 31, 2025
युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।
प्रथम स्थान में रहा लोहाघाट विकासखंड ।
चम्पावत जिले में एक दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिले के गौरल चौड़ मैदान स्थित आडोटोरियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव का उद्धघाटन दर्जा मंत्री श्याम नारायण पाण्डेय व व्यापार संघ अध्यक्ष विकाश शाह ने किया । इस महोत्सव मे जिले के चारों विकास खण्डों से चयनित टीमों ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में लोहाघाट विकासखण्ड प्रथम रहा । जिले के जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खड़ायत ने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा पंचायत स्तर से जिला स्तर तक समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसके तहत युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है पंचायत स्तर से ब्लाक व आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक स्तर पर चयनित टीमों ने प्रतिभाग किया जिला स्तर पर चुनी गई टीम राज्य स्तर पर प्रतिभाग करँगी ।उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में भाषण , पेंटिंग , कहानी , कविता, लोक गीत, लोक नृत्य, एकांकी, शास्त्रीय गायन के तहत टीमों ने प्रस्तुति दी।
जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खड़ायत ने बताया कहानी में पाटी ,लोहाघाट व चंपावत ब्लॉक , भाषण में बाराकोट ,पाटी और लोहाघाट, चित्रकला में पाटी, चंपावत व लोहाघाट, कविता में चंपावत लोहाघाट व बाराकोट, लोकगीत प्रतियोगिता में लोहाघाट ,चंपावत व बाराकोट ब्लॉक पहले तीन स्थानों में रहे । महोत्सव में लोहाघाट विकासखण्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे युवा कलाकार अजय कलखुड़िया ने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव युवाओं के लिए एक मंच हैं हर साल आयोजित होने वाले इस महोत्सव में वे हर साल भाग लेते है । उनकी टीम ने जिला स्तर से राज्य स्तर तक लगातार आठ बार प्रतिभाग किया है । प्रतियोगिता में आए कलाकारों ने युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया।