रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पिथौरागढ़: देवत गाव मे मकान में बोल्डर गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

पिथौरागढ़ देवत गाव मे मकान में बोल्डर गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौतपिथौरागढ़ जिले के देवत गांव से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहा 18 अगस्त सोमवार देर रात एक मकान में पहाड़ी से पत्थर गिरने से घर के अंदर सोए हुए एक बारह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पिथौरागढ़ पुलिस को ग्राम देवत में मकान में पत्थर गिरने की सूचना मिलने पर तत्काल सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दया किशन मय फायर रेस्क्यू टीम थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पांडेय मय पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पर जाकर देखा कि ग्राम देवत में ऊची पहाड़ी से विशाल पत्थर टूटकर रघुवीर प्रसाद व नरेश राम के मकान में गिरा हुआ था घटना दिल्ली निवासी पूज्य कुमार (प्रिंस) उम्र 12 वर्ष की पत्थर से दबकर दर्दनाक मौत हो गई हो गई। जिसको रेस्क्यू टीमों द्वारा संयुक्त रुप से सामान व पत्थर हटाकर निकाला गया। आगे की करवाई जारी है। घटना में मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।