Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

: लोहाघाट:ग्रामीणों के रोजगार का साधन बना पौष्टिकता से भरपूर लिगड़ा

Laxman Singh Bisht

Wed, Aug 7, 2024
ग्रामीणों के रोजगार का साधन बना पौष्टिकता से भरपूर लिगड़ा चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्र के जंगलों में पाए जाने वाला पौष्टिकता से भरपूर लिगड़ा आजकल ग्रामीणों के रोजगार का माध्यम बना हुआ है बड़ी संख्या में ग्रामीण कठिन मेहनत कर जंगलों से लिगड़ा तोड़कर लोहाघाट व चंपावत के बाजारो में बेचने ला रहे हैं और ग्राहकों के द्वारा भी इसे हाथों-हाथ लिया जा रहा है वही लोहाघाट में लिगड़ा बेच रहे मनोज सिंह अधिकारी व बुजुर्ग माधवी देवी ने बताया वह दूर जंगलों में जाकर पानी वाली जगह में जाकर लिगड़ा तोड़कर लाते हैं जिसके बाद बाजार में 20 से ₹25 प्रति गड्डी के हिसाब बेचते हैं उन्होंने बताया प्रतिदिन वे एक हजार रुपए के लिगड़ा बेच देते हैं उन्होंने कहा लिगड़े की सब्जी पौष्टिकता से भरपूर व पेट संबंधी रोगों के लिए काफी फायदेमंद होती है उन्होंने बताया इस कार्य में काफी ग्रामीण लगे हुए हैं उन्होंने बताया बरसात के मौसम में दो-तीन महीने ग्रामीणों को लिगड़े से अच्छा रोजगार मिल जाता है वहीं लोगों ने बताया लिगड़े की सब्जी काफी पौष्टिक वह औषधि गुणों से भरपूर होती है वही आजकल बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लिगड़े ने रोजगार दिया हुआ है और लिगड़ा सस्ता व पौष्टिक होने के कारण हर वर्ग के ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है और ग्रामीण महिलाओं को भी अच्छा रोजगार मिला हुआ है

जरूरी खबरें