Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:उत्पीड़न के खिलाफ चालकों ने किए रोडवेज बसों के पहिए जाम यात्री परेशान। सुबह से एक भी बस का नहीं हुआ संचालन

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 28, 2025

उत्पीड़न के खिलाफ चालकों ने किए रोडवेज बसों के पहिए जाम यात्री परेशान।

सुबह से एक भी बस का नहीं हुआ संचालन।उत्तराखंड परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लोहाघाट डिपो के बस चालकों , परिचालकों व कर्मचारी ने उत्तराखंड परिवहन निगम प्रांतीय संयुक्त मोर्चे के बैनर तले आज मंगलवार को हड़ताल कर दी है।जिस कारण लोहाघाट से परिवहन निगम की बसों का संचालन ठप पड़ गया है। जिसके चलते दीपावली पर्व मना कर अपने कार्यक्षेत्र को लौट रहे यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। मंगलवार सुबह से एक भी बस का संचालन डिपो से नहीं हो पाया है। यात्रियों की समस्या के समाधान के लिए रोडवेज का एक भी जिम्मेदार अधिकारी फिलहाल बस स्टेशन पर मौजूद नहीं है।रोडवेज चालकों ने कहा डिपो के चालक हरीश जोशी एवं गिरीश सिंह जो जिला मुख्यालय चंपावत से नैनीताल को बस का संचालन का कार्य कर रहे हैं विगत कुछ वर्षों से नैनीताल के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी के द्वारा लोहाघाट के चालकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। चालकों व परी चालकों कहा नैनीताल के स्टेशन प्रभारी की शिकायत पर एजीएम लोहाघाट के द्वारा एक पक्ष की बात को सुनते हुए चालकों के मार्ग को बंद करने के आदेश लिखित रूप में बिना स्पष्टीकरण व बिना जांच के दिए है। जिसके चलते समस्त डिपो के चालकों परिचालकों व कर्मचारियों में मंडलीय महा प्रबंधक व सहायक महाप्रबंधक के खिलाफ भारी आक्रोश है। चालकों ने कहा उत्पीड़न के खिलाफ उनका यह आंदोलन है ।अगर उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो हड़ताल लगातार जारी रहेगी ।जिसकी पूरी जिम्मेदारी मंडलीय महाप्रबंधक व क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक लोहाघाट की होगी। चालकों ने कहा वह पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करते हैं तथा दीपावली त्यौहार में भी उनके द्वारा लगातार ड्यूटी की गई ।पर चालकों को इनाम देना छोड़ उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। चालकों ने कहा अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज डिपो की हालत खस्ता हो चुकी है। जिसका खामियाजा उन्हें व यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। वही बसो का संचालन बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यात्रियों की सुध लेने नहीं पहुंचा है। रोडवेज के अधिकारी चालकों व कर्मचारियों से बात करने की कोशिश कर रहे है। नाराजगी जताने में हरीश जोशी, गिरीश सिंह ,सुभाष मुरारी ,ललित जोशी ,कैलाश मुरारी ,अमर सिंह ,सुरेश आर्य ,अशोक सिंह ,मनोज सिंह ,जगदीशजोशी ,जीवानंद ,महिपाल सिंह ,गोपाल भट्ट, पुष्कर भट्ट ,ललित भट्ट ,तरुण रावल ,मदन कुंवर ,मधुसूदन जोशी, किशन सिंह ,नारायण सिंह धोनी ,सतीश, दीपक सा, मनोज कुमार ,ललित कुमार ,नरेश कुमार ,गोविंद जोशी आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें