Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:महिला होमगार्डो की ड्यूटी से नगर की जनता नाराज पीआरडी कर्मी तैनात करने की मांग ।

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 29, 2025

महिला होमगार्डो की ड्यूटी से नगर की जनता नाराज पीआरडी कर्मी तैनात करने की मांग ।

ड्यूटी में कम मोबाइल में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं महिला होमगार्ड लोगों ने लगाए आरोप।लोहाघाट नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लोहाघाट नगर में जगह-जगह महिला होमगार्ड तैनात की गई है । पर नगर वासियों को महिला होम गार्डो की ड्यूटी रास नहीं आ रही। नगर वासियों ने महिला होम गार्डो पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए है । नगर की यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक के साथ हुई बैठक में लोगों ने कहा महिला होमगार्डो का ध्यान ड्यूटी में कम और मोबाइल पर ज्यादा रहता है। इनके द्वारा ड्यूटी में काफी लापरवाही बरती जाती है। जिस कारण नगर की यातायात व्यवस्था बदहाल होते जा रही है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से महिला होमगार्डो को यहा से हटाकर यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए पीआरडी के जवानों की तैनाती की मांग की है। मामले का पुलिस अधीक्षक के द्वारा गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। जल्द लोहाघाट नगर में महिला होमगार्डो के बदले पीआरडी जवान नजर आ सकते हैं।..

जरूरी खबरें