Friday 31st of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: लोहाघाट:एनआरआई दीप जोशी ने खकोड़ा (रेगुरु )के बच्चों को कंप्यूटर क्लास की दी सौगात 

Laxman Singh Bisht

Sun, Dec 10, 2023
एनआरआई दीप जोशी ने खकोड़ा (रेगुरु )के बच्चों को कंप्यूटर क्लास की दी सौगात लोहाघाट के दीप जोशी जो वर्तमान में अमेरिका के कैलिफोर्निया में सीनियर डाटा स्पेशलिस्ट के पद पर तैनात है उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा दिलवाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं इसी क्रम में दीप जोशी के द्वारा बारकोट ब्लॉक के खकोरा (रेगरु )में छात्र-छात्राओं के लिए चार लैपटॉप ,फर्नीचर व कंप्यूटर टीचर की व्यवस्था कर ग्रामीणों के सहयोग से कंप्यूटर क्लास का संचालन शुरू करवाया गया दीप जोशी ने खुद खकोड़ा पहुंचकर बच्चों को कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3D प्रिंटर, चाट, जीपीटी जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई इस मौके पर उन्होंने बच्चों को दो लैपटॉप भेट किए दीप जोशी ने बताया उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाना है जिसकी शुरुआत उन्होंने खकोड़ा से कर दी है उन्होंने कहा जल्द ब्रॉडबैंड की व्यवस्था कर खकोड़ा के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से भी जोड़ा जाएगा तथा होनहार बच्चों को अच्छे शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई से लेकर अच्छी नौकरी दिलवाने में मदद करी जाएगी उन्होंने कहा देश-विदेश में अच्छे जॉब करने वाले उनके कई साथी इस मुहिम से जुड़कर उनकी मदद कर रहे हैं वही समस्त ग्रामीण के द्वारा दीप जोशी के इन प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया इस अभियान में अमित शाह ,बबलू जोशी ,रमेश पंत ,मोहन मेहता, पप्पू अधिकारी, निर्मल मेहता, विक्की शर्मा ,शिवांशु वर्मा ,कुलदीप भंडारी आदि के द्वारा सहयोग किया गया

जरूरी खबरें