Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:दुग्ध संघ की कार्यप्रणाली के खिलाफ दुग्ध उत्पादकों में भारी आक्रोश डेयरी में दूध देने से किया मना।

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 28, 2025

दुग्ध संघ की कार्यप्रणाली के खिलाफ दुग्ध उत्पादकों में भारी आक्रोश डेयरी में दूध देने से किया मना।

दुग्ध संघ पर लगाया पशुपालको के उत्पीड़न का आरोप

खराब मशीन से मापी जा रही है दूध की गुणवत्ता दूध के दामों में अनियमितता लगाया आरोप।लोहाघाट।दुग्ध संघ की कार्यप्रणाली के चलते लोहाघाट के बिसंग क्षेत्र के मेदी ढेक ,चौड़ा ढेक क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों में गहरी नाराजगी है ।मंगलवार को क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों ने बताया वह लोग मेदी ढेक में दूध डेयरी में दूध बेचते हैं। पर दुग्ध संघ के द्वारा उनके दूध के दामों में हेर फेर किया जा रहा है ।उन्होंने बताया संघ के द्वारा डेयरी में खराब मशीन से उनकी दूध की गुणवत्ता मापी जा रही है और दूध के दाम काफी कम लगाए जा रहे है। दुग्ध उत्पादकों ने कहा कभी दूध के दाम ₹40 तो कभी ₹20 तो कभी ₹30 लगाए जा रहे है दुग्ध उत्पादकों ने कहा दुग्ध संघ के द्वारा डेयरी में पिछले तीन सालों से खराब मशीन लगाई गई है ।कई बार संघ के अधिकारियों से नई मशीन लगाने की मांग की गई पर संघ के द्वारा खराब मशीन को ठीक कर लगाया जा रहा है। जिसके चलते उनके दूध के दाम तक नहीं मिल पा रहे हैं जिस कारण पशुपालकों को काफी नुकसान पहुंच रहा है ।सभी पशुपालकों ने कहा अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह डेयरी में दूध देना बंद कर देंगे ।कहा ना ही संघ के द्वारा डेयरी संचालक व दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है उन्होंने दुग्ध संघ पर दूध के दामों में घपला करने के आरोप लगाए। वही डेयरी में पहुंचे दुग्ध संघ के अधिकारियों को दुग्ध उत्पादकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा ।दुग्ध उत्पादकों के द्वारा उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई गई तथा जल्द नई मशीन लगाने की मांग की गई कहां दुग्ध संघ पशुपालकों का उत्पीड़न कर रहा है। इस दौरान ललित खर्कवाल, गोविंद सिंह, राजेंद्र सिंह, गोविंद सिंह ,अशोक सिंह, सुरेश सिंह ,पवन ढेक, कमल सिंह ,गिरीश सिंह, पूरन सिंह, हरीश राम ,गोविंद राम, दिनेश सिंह ,अर्जुन सिंह ,हीरा सिंह, मानसिंह , प्रकाश राम ,पूरन राम, संजय सिंह आदि दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे।

जरूरी खबरें