रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पानी न होने से लाखों रुपए की लागत से बना पंचेश्वर का एंगलिंग बीट बना सफेद हाथी।
Laxman Singh Bisht
Mon, Oct 27, 2025
पानी न होने से लाखों रुपए की लागत से बना पंचेश्वर का एंगलिंग बीट बना सफेद हाथी।
पर्यटकों को नहीं मिल पा रहा है एंग्लिंग बीट का लाभ।
चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक का नेपाल सीमा से लगा पंचेश्वर क्षेत्र एंग्लिंग व गोल्डन महासीर मछली के लिए विश्व प्रसिद्ध जगहो में से एक है। जहां देश ही नहीं विदेशों से भी एंगुलर पहुंचते हैं और एंगलिंग का आनंद उठाते हैं। एंगुलरो व पर्यटकों को पंचेश्वर में बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग चंपावत के द्वारा लाखों रुपए की लागत से पंचेश्वर में एंग्लिंग बीट का निर्माण किया गया है और निर्माण कार्य पूरा हुए लंबा समय बीत चुका है।
पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद पर्यटकों को इस बीट का लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि पर्यटन विभाग के द्वारा एंग्लिंग बीट में आने वाले पर्यटकों के लिए पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। जिस कारण बीट में पर्यटकों को रहने का लाभ नहीं मिल पा रहा है और बीट सफेद हाथी बना हुआ है। लोगों का कहना है पर्यटन विभाग ने लाखों रुपए की लागत से बीट का निर्माण तो कर दिया है पर उसमें पानी जैसी महत्वपूर्ण सुविधा नहीं दी गई है ।
जिस कारण पर्यटक यहां से मायूस होकर लौट रहे हैं और जिस उद्देश्य से बीट का निर्माण किया गया था वह उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। बीट की देखभाल कर रहे पीआरडी हरीश बोरा ने बताया पर्यटक आते हैं और यहां रहने के बारे में जानकारी लेते हैं पर पानी न होने से उन्हें यहां रहने की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है ।उन्होंने कहा बीट की छत का कुछ हिस्सा आंधी से उड़ चुका है। बीट में गेट लगाने की नितांत आवश्यकता है। पीआरडी हरीश ने बताया अक्सर बीट में गुलदार पहुंच जाता है उन्होंने कहा बीट के चारों ओर सुरक्षा के लिए जाली लगाने की भी आवश्यकता है।
वहीं लोगों ने शासन प्रशासन से बीट में पर्यटकों के लिए जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था व अन्य सुविधाएं देने की मांग की है। लोगों ने कहा पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने के लिए पंचेश्वर क्षेत्र में पर्यटकों को काफी सुविधाएं देने की जरूरत है।