रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पंचेश्वर महादेव के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं श्रद्धालु आधे रास्ते से लौटने को मजबूर।
Laxman Singh Bisht
Tue, Oct 28, 2025
मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पंचेश्वर महादेव के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं श्रद्धालु आधे रास्ते से लौटने को मजबूर।
पिथौरागढ़ जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही धार्मिक पर्यटन को पहुंच रहा है बड़ा नुकसान।
एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंदिर मिशन माला योजना पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है ।तो वहीं पिथौरागढ़ जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री के सपनों पर पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है ।चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के प्रमुख आस्था के केंद्र पंचेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाला पैदल मार्ग लंबे समय से आपदा से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ।जिस कारण चंपावत जिले के अलावा अन्य नगरों से पंचेश्वर महादेव के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालु बिना दर्शन किए वापस लौट रहे हैं ।इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले के 7 से 8 गांव के ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और रास्ते में श्रद्धालुओं को बड़ा खतरा हो रहा है।जिस कारण श्रद्धालुओं व स्थानीय ग्रामीणों में पिथौरागढ़ जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है। श्रद्धालुओं ने कहा वह लोग बड़ी आस्था के साथ दूर-दूर से दर्शनों के लिए पंचेश्वर आते हैं पर रास्ता टूटा होने से दर्शन नहीं हो पा रहे हैं ।
उन्होंने पिथौरागढ़ जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मार्ग निर्माण की मांग की है। कहा पंचेश्वर धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ साहसिक पर्यटन का भी केंद्र है बड़ी तादाद में यहां पर्यटक पहुंचते हैं तथा मार्ग टूटने से स्थानीय ग्रामीणों को भी काफी परेशानी हो रही है ।श्रद्धालुओं व ग्रामीण शिवराज सिंह , राजा आंदोलनकारी ओंकार धोनी व स्थानीय ग्रामीणों ने पिथौरागढ़ प्रशासन से जल्द से जल्द मंदिर जाने वाले मार्ग को ठीक करने की मांग की है तथा चंपावत जिला प्रशासन से भी मामले में हस्तक्षेप की मांग उठाई ।लोगों ने कहा यह सरासर प्रशासन की लापरवाही है।