Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:कमांडो करायत ने छमनिया स्टेडियम में युवाओं की 1600 मीटर दौड़ का किया आयोजन।

Laxman Singh Bisht

Sun, Oct 26, 2025

कमांडो करायत ने छमनिया स्टेडियम में 1600 मीटर दौड़ का किया आयोजन।

युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग देते हैं कमांडो करायत। लोहाघाट। क्षेत्र के युवाओं को अग्नि वीर व अन्य अर्ध सैनिक बलों में भर्ती होने की लोहाघाट निवासी सेवानिवृत्ति कमांडो मनोज सिंह करायत के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी क्रम में आज रविवार को कमांडो करायत के द्वारा लोहाघाट के छमनिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवक व युवतियो ने प्रतिभाग किया । दौड़ को लेकर युवाओं में काफी जोश नजर आया। दौड़ में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। सेना मेडल ललित सिंह अधिकारी ने दौड़ में प्रतिभाग कर रहे युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। ऑर्डिनरी कैप्टन जीत सिंह अधिकारी ने अग्नि वीर भर्ती के बारे में विस्तार पूर्वक युवाओं को जानकारी दी। बालक वर्ग की 1600 मीटर दौड़ में ललित सिंह, सागर धौनी, पवन सिंह ,राहुल पांडेय,मनीष करायत, नितिन त्रिवेदी, मनोज बिष्ट, गौरव नाथ, मनीष कुमार ,सुमित कुमार, हिमांशु गिरी पहले 10 स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सोनी बोहरा, ऊषा भंडारी,ऊषा थुवाल,सुमन कुमारी ,ज्योति खर्कवाल पहले 5 स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। दौड़ के आयोजक कमांडो मनोज करायत ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।इस दौरान कोच मोहन सिंह राणा, मयंक ओली,सूरज सिंह ढेक, दीपक सिंह,रंजीत सिंह बोहरा,राज महर,भूपाल सिंह पाटनी, भूपेंद्र सिंह बोहरा, रमेश सिंह बोहरा,सूरज कुमार, प्रकाश सिंह,अमित, सुमित सहयोग किया। मालूम हो कमांडो करायत के तैयार किए गए कई युवक व युवतिया आज अग्नि वीर व कई अर्धसैनिक बलों में अपनी सेवा दे रहे हैं।

जरूरी खबरें