Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:चालकों के रूट बहाल करने के लिखित आदेश के बाद माने रोडवेज कर्मी 5 घंटे बसों के चक्के रहे जाम।

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 28, 2025

चालकों के रूट बहाल करने के लिखित आदेश के बाद माने रोडवेज कर्मी 5 घंटे बसों के चक्के रहे जाम।

रोडवेज प्रबंधन की लापरवाही से पहले नंबर से 13 वे नंबर पर पहुंचा लोहाघाट डिपो।संपत जिले के लोहाघाट डिपो की चंपावत से नैनीताल चलने वाली बस के चालक हरीश जोशी एवं गिरीश सिंह को बस के नैनीताल पहुंचने के बाद नैनीताल डिपो के एजीएम के द्वारा जबरन हल्द्वानी भेजा जा रहा था। तथा मामले में एजीएम नैनीताल के द्वारा मंडल महाप्रबंधक टनकपुर व एजीएम लोहाघाट को दोनों चालकों की शिकायत भी कर दी गई। जिस पर मंडल महाप्रबंधक टनकपुर के द्वारा चालकों का पक्ष जाने बिना एजीएम लोहाघाट धीरज वर्मा को दोनों चालकों को नैनीताल रूट से हटाने के लिखित आदेश जारी करने के निर्देश दिए। एजीएम के लिखित आदेश के बाद लोहाघाट डिपो के रोडवेज कर्मियों में भारी आक्रोश फैल गया और उनके द्वारा आज मंगलवार को आदेश के विरोध में बसो के चक्के जाम कर दिए जिस कारण आज सुबह एक भी बस का संचालन नहीं हो पाया। मामले में डीएम चंपावत मनीष कुमार ने संज्ञान लेते हुए मंडलीय महा प्रबंधक टनकपुर को तत्काल मामले के निस्तारण के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद मंडलीय महा प्रबंधक टनकपुर के द्वारा एजीएम लोहाघाट वर्मा को दोनों चालकों का रूट बहाल करने के लिए निर्देशित किया। एजीएम लोहाघाट के द्वारा पुराने आदेश को निरस्त करते हुए दोनों चालकों को नैनीताल रूट में बहाल करने का लिखित आदेश जारी किया ।इसके बाद रोडवेज कर्मी माने और उनके द्वारा बसों का संचालन शुरू किया गया ।तब जाकर यात्रियों व रोडवेज प्रबंधन ने राहत की सांस ली। रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के चलते आज लोहाघाट डिपो की बसों के पहिए लगभग 5 घंटे जाम रहे जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोडवेज कर्मियों ने कहा किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कर्मियों के अन्य समस्याओं के लिए संघर्ष जारी रहेगा। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा आज प्रबंधन की लापरवाही के चलते कभी पहले नंबर पर रहने वाला लोहाघाट डिपो आज 13 वे नंबर पर पहुंच चुका है। इस दौरान हरीश जोशी ,गिरीश सिंह ,सुभाष मुरारी ,ललित जोशी ,कैलाश मुरारी ,अमर सिंह, सुरेश आर्य, अशोक सिंह ,मनोज सिंह ,जगदीश जोशी ,जीवानंद ,महिपाल सिंह ,गोपाल भट्ट ,पुष्कर भट्ट ,ललित भट्ट ,तरुण रावल ,मदन कुवर ,मधुसूदन जोशी, किशन सिंह ,नारायण सिंह धोनी ,सतीश ,दीपक ,मनोज कुमार ,ललित कुमार, नरेश कुमार ,गोविंद जोशी ,गोपाल गिरी सहित कई चालक व परिचालक मौजूद रहे।

जरूरी खबरें