Monday 22nd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:दूधपोखरा मे बैल पर झपटा गुलदार ग्रामीणों के शोर से बैल को घायल कर भागा

लोहाघाट:वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ धरने पर बैठे लोहाघाट विधायक अधिकारी।

चंपावत:बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने जताया आक्रोश ।

पिथौरागढ़:पीयूष धामी सिखा रहे लोकगीत: विरासत को सहेजने के लिए युवाओं को दे रहे प्रशिक्षण।

लोहाघाट:डायट लोहाघाट में जेंडर रेस्पॉन्सिव एवं समावेशी शिक्षा पर शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित।

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन।

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 16, 2025

पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन।लोहाघाट ब्लॉक के पी 0एम 0श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और अगस्त्या फाउंडेशन के सहयोग से मंगलवार को भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य डॉ. सुधाकर जोशी ने छात्रों को किया प्रोत्साहित

दिगालीचौड़, (16 दिसंबर)। पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, दिगालीचौड़, विज्ञान और नवाचार के संगम का साक्षी बना। आज दिनांक 16 दिसंबर को विद्यालय परिसर में एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रायोगिक ज्ञान को बढ़ावा देना था।प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुधाकर जोशी जी के प्रेरणादायक संबोधन से हुआ। डॉ. जोशी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, "विज्ञान सिर्फ ज्ञान नहीं है, यह एक ऐसी शक्ति है जो हमें दुनिया को बेहतर ढंग से समझने और बदलने की क्षमता देती है। जैसा कि प्रसिद्ध वैज्ञानिक कार्ल सागन ने कहा है, 'ब्रह्मांड हमारे भीतर भी है।' आप सभी युवा वैज्ञानिक इस विचार को अपने मॉडलों के माध्यम से साकार कर रहे हैं।"संस्थागत सहयोग और मार्गदर्शनइस आयोजन की सफलता में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) और अगस्त्या फाउंडेशन (Agastya Foundation) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के विद्यालय सुगमकर्ता श्री ललित कुमार जी ने बच्चों को उनके प्रोजेक्ट तैयार करने में अमूल्य मार्गदर्शन दिया और उनका उत्साहवर्धन किया। अगस्त्या फाउंडेशन से श ललित जुकरिया और श्रीमती शिवांगी पांडे ने भी अपनी संस्था की ओर से रोचक और ज्ञानवर्धक विज्ञान प्रदर्शनियाँ आयोजित कीं, जिससे छात्रों को प्रयोगों के माध्यम से सीखने का अवसर मिला।उत्कृष्ट मॉडल और प्रतिभा का प्रदर्शनप्रदर्शनी में छात्रों ने दो वर्गों (सीनियर और जूनियर) में अपने रचनात्मक और उपयोगी मॉडल प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में श्री सुशील कुमार जोशी जी, श्रीमती अनीता कुंवर, और श्रीमती नेहा शर्मा शामिल रहे, जिन्होंने छात्रों के मॉडलों का गहन मूल्यांकन किया।

सीनियर वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहे:

* प्रथम स्थान: सूरज कुंवर, जिन्होंने विद्युत परिपथ का एक उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किया।

* द्वितीय स्थान: जीवन और गौरव, जिन्होंने मिलकर ऑब्जेक्ट डिटेक्टर बनाकर यह स्थान प्राप्त किया।

* तृतीय स्थान: मोहित लाल, जिनका प्रोजेक्ट गैस डिटेक्टर था।

जूनियर वर्ग में नवाचार की झलक दिखी:

* प्रथम स्थान: दीपिका, जिन्होंने एक कार्यात्मक इलेक्ट्रिक सर्किट मॉडल तैयार किया।

* द्वितीय स्थान: अंकिता और सुनीता ने विद्युत परिपथ का खेल प्रोजेक्ट पर यह स्थान अर्जित किया।

* तृतीय स्थान: अंजलि ने वाटर सेंसर मॉडल बनाकर सफलता प्राप्त की।इस सफल आयोजन में विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती दीपा बोहरा, श्रीमती कंचना आर्य, श्रीमती गायत्री जोशी, श्रीमती ललिता वर्मा, श्रीमती सुरेन्द्रजीत कौर, श्रीमती अदिति जोशी, तथा शिक्षक भुवन अधिकारी और कमलेश जोशी, विद्यालय सुगमकर्ता ललित कुमार ( AIF), जतिन अधिकारी, ललित जुकरिया एवं शिवांगी पांडेय (आगत्या फाउंडेशन)आदि उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की।यह विज्ञान प्रदर्शनी कॉलेज के छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रही, जिसने उन्हें भविष्य में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

जरूरी खबरें