: भारी बारिश में भी अनशन में डटे रहे पसु मित्र सीएम धामी से नियुक्ति देने की करी मांग
अपनी मांगों को लेकर भारी बारिश में भी अनशन में डटे रहे पशु मित्र सीएम धामी से नियुक्ति देने की करी मांग
संविदा के आधार पर दूरस्थ क्षेत्रों के पशु चिकित्सालय में नियुक्ति देने की मांग को लेकर भारी बारिश व कड़ाके की ठंड के बीच चंपावत जिले के पशु मित्र अनशन में डटे रहे मंगलवार को पशु मित्र संगठन के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में जिले के पशु मित्र अपनी मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय लोहाघाट मे भारी बारिश के बीच अनशन पर बैठे रहें भारी बारिश व कड़ाके की ठंड भी पशु मित्रों के हौसलों को नहीं डिगा सकी पसु मित्रों ने कहा आज उनके
अनशन को 7 दिन बीत चुके हैं लेकिन उनकी अभी तक किसी के द्वारा शुध तक नहीं ली जा रही है जिस कारण पशु मित्र में काफी आक्रोश भी है पशु मित्रों ने सीएम धामी से उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों के पशु चिकित्सालय में नियुक्ति देने की मांग करी है पशु मित्रों ने कहा दूरस्थ क्षेत्र में चिकित्सा के अभाव में ग्रामीणों के मवेशी मौत के मुंह में चले जाते हैं जिस कारण ग्रामीणों को भी काफी आर्थिक नुकसान पहुंचता है तथा कर्मचारियों के अभाव में दूरस्थ क्षेत्रों के पशु चिकित्सालय बंद हो चुके हैं उन्होंनो कहा सरकार ने पशु मित्रों को जल्द से जल्द क्षेत्र के दूरस्थ पशु चिकित्सालय में नियुक्ति देनी चाहिए वही पशु मित्र संगठन जिला अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा अगर सरकार पशु मित्रों की मांग नहीं मानती है तो पशु मित्र जल्द भूख हड़ताल में बैठ जाएंगे या आत्मदाह कर लेंगे