Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : आईसर पुणे के सौजन्य से चम्पावत जिले में आई-राइज कार्यक्रम के तहत 60 शिक्षक बनाये जायेंगे इनोवेशन स्टार

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 27, 2025

आईसर पुणे के सौजन्य से चम्पावत जिले में आई-राइज कार्यक्रम के तहत 60 शिक्षक बनाये जायेंगे इनोवेशन स्टार भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे के सौजन्य से आई-राइज कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद चंपावत के 60 शिक्षकों को इनोवेशन स्टार बनाया जाएगा। माध्यमिक स्तर तक विज्ञान एवं गणित पढ़ाने वाले उक्त शिक्षकों की यह नवाचारी कार्यशाला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट में 27 से 29 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। उद्घाटन अवसर पर प्रभारी प्राचार्य दिनेश खेतवाल एवं आईराइज आइसर पुणे के कोर्डिनेटर अक्षय कुलकर्णी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला के समन्वयक डॉ कमल गहतोड़ी ने बताया कि उक्त कार्यशाला एससीईआरटी उत्तराखंड की पहल पर 'इंस्पायरिंग इंडिया इन रिसर्च इन्नोवेशन एंड स्टेम एजुकेशन कार्यक्रम' के तहत आयोजित की जा रही है। आईसर पुणे द्वारा प्रशिक्षित जनपद के छः इनोवेशन चैंपियन शिक्षक तथा डाइट के कोऑर्डिनेटर उपरोक कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। तीन दिवसीय इस कार्यशाला में विज्ञान एवं गणित को विभिन्न नवाचारों के माध्यम से कक्षा कक्ष तक पहुंचाने हेतु रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित एससीईआरटी के राज्य समन्वयक डॉ अवनीश उनियाल ने ऑनलाइन मोड पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान एवं गणित शिक्षण को छोटे-छोटे प्रोजेक्ट के साथ कक्षा कक्ष तक पहुंचाया जाना चाहिए। राष्ट्रीय महत्व की इस कार्यशाला को लेकर शिक्षकों में खासा उत्साह है। इसके साथ ही पांच दिवसीय एफएलएन एमटी प्रशिक्षण भी डाइट में आज ही शुरू हुआ। दोनों प्रशिक्षणो के संयुक्त उद्घाटन अवसर पर डायट प्रवक्ता डायट प्रवक्ता डॉ अनिल मिश्रा, डॉ अवनीश शर्मा, दीपक सोराड़ी, शिवराज तड़ागी, नवीन उपाध्याय, डॉ पारुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें