: चंपावत पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ लोहाघाट के युवक को बनलेख में किया गिरफ्तार
चंपावत पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ लोहाघाट के युवक को बनलेख में किया गिरफ्तार
एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा के दिशा निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत चंपावत पुलिस ने लोहाघाट क्षेत्र के एक युवक को 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया चंपावत कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया बनलेख के पास लोहाघाट के सुई गांव के युवक लवलेश ओली उर्फ लवी को 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है कोतवाल ने बताया यह युवक नानकमत्ता क्षेत्र से स्मैक को खरीद कर लोहाघाट क्षेत्र में बेचने ला रहा था पूछताछ में लवलेश ओली ने बताया वह स्मैक की लत में फस गया तथा अपना नशा पूरा करने व जल्द पैसा बनाने के चक्कर में पिछले दो महीनों से नानकमत्ता क्षेत्र से स्मैक लाकर लोहाघाट क्षेत्र के युवाओं को महंगे दामों में स्मैक बेच रहा था एसएचओ ने बताया युवक पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस टीम में एसएचओ योगेश उपाध्याय, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खरायत ,एसआई ललित पांडे ,एसआई पिंकी धामी ,कांस्टेबल जीवन सिंह, दुर्गा नाथ ,मनोज बेरी ,महेश मेहता आदि शामिल रहे
एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा के दिशा निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत चंपावत पुलिस ने लोहाघाट क्षेत्र के एक युवक को 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया चंपावत कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया बनलेख के पास लोहाघाट के सुई गांव के युवक लवलेश ओली उर्फ लवी को 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है कोतवाल ने बताया यह युवक नानकमत्ता क्षेत्र से स्मैक को खरीद कर लोहाघाट क्षेत्र में बेचने ला रहा था पूछताछ में लवलेश ओली ने बताया वह स्मैक की लत में फस गया तथा अपना नशा पूरा करने व जल्द पैसा बनाने के चक्कर में पिछले दो महीनों से नानकमत्ता क्षेत्र से स्मैक लाकर लोहाघाट क्षेत्र के युवाओं को महंगे दामों में स्मैक बेच रहा था एसएचओ ने बताया युवक पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस टीम में एसएचओ योगेश उपाध्याय, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खरायत ,एसआई ललित पांडे ,एसआई पिंकी धामी ,कांस्टेबल जीवन सिंह, दुर्गा नाथ ,मनोज बेरी ,महेश मेहता आदि शामिल रहे