रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:मानेश्वर में बाइक सहित खाई में गिरा युवक गंभीर रूप से घायल।
 
                
                
            मानेश्वर में बाइक सहित खाई में गिरा  युवक गंभीर रूप से घायल। शुक्रवार दोपहर को लोहाघाट से चंपावत की ओर जा रहा युवक बाइक सहित खाई में गिर गया ।जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट  पुलिस लाइन चंपावत मे अपराध गोष्ठी के पश्चात थाना रीठा साहिब की ओर लौट रहे थे तभी मानेश्वर के पास एक युवक अरुण पुत्र रमेश राम निवासी बिसुंग लोहाघाट अपनी मोटरसाइकिल अपाचे सहित सड़क से करीब  20 फुट गहरी खाई में गिर गया  और गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिस पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट तथा उनकी टीम द्वारा जनता की मदद से तत्काल रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय चंपावत मे भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचित कर अस्पताल  बुलाया गया ।जहां  युवक का उपचार चल रहा है ।
शुक्रवार दोपहर को लोहाघाट से चंपावत की ओर जा रहा युवक बाइक सहित खाई में गिर गया ।जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट  पुलिस लाइन चंपावत मे अपराध गोष्ठी के पश्चात थाना रीठा साहिब की ओर लौट रहे थे तभी मानेश्वर के पास एक युवक अरुण पुत्र रमेश राम निवासी बिसुंग लोहाघाट अपनी मोटरसाइकिल अपाचे सहित सड़क से करीब  20 फुट गहरी खाई में गिर गया  और गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिस पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट तथा उनकी टीम द्वारा जनता की मदद से तत्काल रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय चंपावत मे भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचित कर अस्पताल  बुलाया गया ।जहां  युवक का उपचार चल रहा है ।
 
             
                     
             
             
             
             
             
             
            