Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:जनता मिलन में डीएम का सख्त एक्शन: 71 शिकायतें दर्ज, 5 दर्जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 27, 2025

जनता मिलन में डीएम का सख्त एक्शन: 71 शिकायतें दर्ज, 5 दर्जन समस्याओं का मौके पर निस्तारणजनता मिलन कार्यक्रम में आज जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने टनकपुर सहित दूरस्थ क्षेत्रों से आए फरियादियों की लगभग 71 शिकायतें में से लगभग 5 दर्जन समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग दूर-दराज़ के इलाकों से अपना कीमती समय और पैसा खर्च कर यहाँ आते हैं, इसलिए उन्हें यह अनुभव होना चाहिए कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील है।

पेयजल योजनाओं के निर्माण में वन विभाग द्वारा अनावश्यक बाधाएँ डाले जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित है, वहाँ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत वन विभाग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए।

प्रेम सिंह, जो चार साल से पेयजल और सुरक्षा दीवार की मांग कर रहे थे, की समस्या का आज समाधान कर वृद्ध संतोषपूर्वक लौटे।

चौकी गाँव के दिव्यांग लाल सिंह के बीपीएल कार्ड और पेंशन स्वीकृति के आदेश जिलाधिकारी ने मौके पर ही जारी किए।

अमौन गाँव की बाची देवी को तत्काल आधार कार्ड और पेंशन सुविधा प्रदान की गई।

मंगोली के राम सिंह को पेयजल आपूर्ति 30 अक्टूबर से शुरू होने की सूचना दी गई।

दियुरी बिलौन के आपदा प्रभावित 5 परिवारों के विस्थापन हेतु टीम गठित की गई।

घुरचुम गाँव में आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका के विवाद पर अधिकारी मौके पर जाकर निर्णय ने के आदेश दिए गये।

चल्थी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एडीएम को मौके पर मुआयना करने के निर्देश दिए।

भींगराड़ा की ग्राम प्रधान गीता भट्ट की मांग पर पिरूल संग्रहण हॉल निर्माण व स्थायी पाइप लाइन बिछाने के निर्देश जारी किए गए।

खेतीखान पम्पिंग योजना से 30 अक्टूबर तक पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करने के आदेश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा में पेयजल या अन्य जनसुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं, तो लोग सीधे उनसे संवाद कर सकते हैं।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी कृष्णा नाथ गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, एपीडी विम्मी जोशी, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें