Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: लोहाघाट:खेलो इंडिया खेल कैंप में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी मे जुटे खिलाड़ी

Laxman Singh Bisht

Mon, Aug 5, 2024
खेलो इंडिया खेल कैंप में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी मे जुटे खिलाड़ी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई)द्वारा खेलो इंडिया के तहत लोहाघाट के छमनिया चौड़ में एथलेटिक्स का खेल कैंप खोला गया है जहां क्षेत्र के खिलाड़ी एथलेटिक्स कोच मोहन सिंह राणा के दिशा निर्देश पर में खेलो की बारिकिया सीख रहे हैं कोच मोहन सिंह राणा ने बताया केंद्र सरकार द्वारा खेलो इंडिया के तहत संचालित इस खेल कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है खासकर महिला खिलाड़ियों को उन्होंने बताया केंद्र सरकार द्वारा खेल कैंप के लिए मैं चयनित 30 खिलाड़ियों को निशुल्क ट्रेनिंग व खेलकिट की सुविधा प्रदान की गई है कोच राणा ने बताया उनका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है जिसके लिए खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं उन्होंने बताया खेल कैंप में चयनित खिलाड़ियों के अलावा क्षेत्र के अन्य खिलाड़ियों को भी दो घंटा सुबह व दो घंटा शाम को कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीत सके और प्रदेश व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें उन्होंने बताया आज खेलों के जरिए भी युवा अपना करियर बना सकते हैं उन्होंने कहा सरकार खिलाड़ियों को भरपूर खेल सुविधाएं दे रही हैं उन्होंने कहा खेलों से जुड़ने के बाद युवा नशे से भी दूर रहते हैं वहीं ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ीयो का कहना है उनका पहला उद्देश्य राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के लिए पदक जीतना है उसके बाद में देश के लिए ओलंपिक खेलों में खेलने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे कुल मिलाकर खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और सरकार द्वारा यह काफी अच्छी पहल खिलाड़ियों के लिए की गई है

जरूरी खबरें