Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम पाटी ब्लॉक बना ओवरऑल चैंपियन।चम्पावत उप चैंपियन।

Laxman Singh Bisht

Sun, Oct 5, 2025

.जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम पाटी ब्लॉक बना ओवरऑल चैंपियन।चम्पावत उप चैंपियन।लोहाघाट जीआईसी खेल मैदान मे शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के द्वितीय दिवस में प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मैदान में अपना दमखम दिखाया।विजयी प्रतिभागियों को मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी मान सिंह, उप शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट, गोविंद बोहरा, रमेश देव और कमलेश जोशी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक नरेंद्र अधिकारी ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जीवन मेहता, रवीश पचौली और दीप जोशी ने किया।एथलेटिक्स स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से दिया कोहली, हिमानी शर्मा, आरती आर्या, जबकि बालक वर्ग से जतिन बिष्ट, मयंक सिंह, और दिपांशु अधिकारी ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से आरुषी, गुंजन ज्याल, और गरिमा बिष्ट, जबकि बालक वर्ग से दिपांशु अधिकारी, हर्षित थापा, और सचिन आर्य विजेता रहे। लंबी कूद में नीरज महर, अमित बिष्ट, और कार्तिक रावत क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।टीम प्रतियोगिताओं में खो-खो बालिका वर्ग में टनकपुर ने विजेता तथा बाराकोट ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक वर्ग में टनकपुर विजेता और पाटी उपविजेता रहे। कबड्डी बालक वर्ग में टनकपुर ने जीत दर्ज की जबकि पाटी उपविजेता रही। सब-जूनियर कबड्डी में टनकपुर विजेता और बाराकोट उपविजेता घोषित किए गए।बाधा दौड़ में बालक वर्ग से कार्तिक रावत, आशीष सिंह, सचिन रावत, जबकि बालिका वर्ग से प्रियंका, हर्षिता, और लक्ष्मी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे पाटी ब्लॉक बना ओवरऑल चैंपियन।चम्पावत उप चैंपियन।प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में शिक्षक जगदीश बोहरा रितेश वर्मा संजय कुमार कैलाश फर्त्याल प्रदीप ओली नरेश जोशी नरेश गिरी भुवन गड़कोटी प्रकाश बगोली कमल गहतोड़ी किशोर पंगरिया, प्रकाश गड़कोटी बद्री भंडारी राजू बिष्ट कीर्ति भट्ट कैलाश जोशी चंद्र किशोर पांडेय, नागेंद्र जोशी रमेश पुनेठा सुंदर नाथ विनोद गिरी सीएस अधिकारी मनोज जोशी, राकेश सामंत, प्रकाश जोशी त्रिभुवन उपाध्याय अमित वर्म महेश खोलिया वंदना जोशी जया जोशी रजनी वर्मा पुष्पा वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

जरूरी खबरें