Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:सुई बिसंग वायुरथ महोत्सव में क्रॉस कंट्री का हुआ आयोजन। सुमित कुमार व प्रीति ने मारी बाजी।

Laxman Singh Bisht

Fri, Aug 8, 2025

सुई बिसंग वायुरथ महोत्सव में क्रॉस कंट्री का हुआ आयोजन। सुमित कुमार व प्रीति ने मारी बाजी।लोहाघाट के सुई में चल रहे सुई बिसंग वायुरथ महोत्सव में आज शुक्रवार को टाक करायत से शिवा होटल कोली ढेक तक बालक व बालिका वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ का आषाढी वायुरथ महोत्सव कमेटी सुई बिशुंग के तत्वाधान में आयोजन किया गया। दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम सुमित कुमार ,द्वितीय हिमांशु कुमार ,तृतीय देवेश बोहरा तथा बालिका वर्ग मे प्रथम प्रीति,द्वितीय सुमन तथा तृतीय स्थान में रिया रही। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान में रहे प्रतिभागियों को कमेटी के द्वारा क्रमशः 1100, 800 व 500 रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई इसके अलावा प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले सभी खिलाड़ियों को100/100 रुपए की धनराशि प्रदान की गई। इस दौरान भुवन चौबे,मयंक ओली,नितिन मुरारी,सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें