Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

लोहाघाट:अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना ज्ञानदीप। नैतिक करायत बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।

चंपावत:जोश-खरोश के साथ होगा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

लोहाघाट डिग्री कॉलेज सड़क में खाई मे गिरी बुलेट भारतीय सेना का जवान गंभीर रूप से घायल।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : मुख्यमंत्री उदीयमान योजना में शिथिलता देने की मांग. राज्य आंदोलनकारी गड़कोटी ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Laxman Singh Bisht

Sat, Mar 29, 2025

मुख्यमंत्री उदीयमान योजना में शिथिलता देने की मांग. राज्य आंदोलनकारी गड़कोटी ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापनलोहाघाट। मुख्यमंत्री उदीयमान योजना में शिथिलता बरतने की मांग करते हुए लोहाघाट के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है ज्ञापन में गरकोटी ने कहा मुख्यमंत्री उदीयमान योजना हेतु आनलाइन पंजीकरण में समय की कमी के चलते प्रपत्र न बन पाने से अनेक नौनिहाल योजना में पंजीकृत होने से वंचित हो जाने की संभावना बनी हुई है ।राजू गड़कोटी ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र मे कहा मुख्यमंत्री उदीयमान योजना प्रारंभ होने से आज छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है जिससे इस वर्ष ऑनलाइन पंजीकरण में छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ रही है उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री उदीयमान योजना हेतु ऑनलाइन पंजीकरण में स्थाई निवास, बैंक पासबुक की अनिवार्यता के चलते ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों में जागरूकता की कमी के कारण अनेक छात्र छात्राएं स्थाई निवास और बैंक खाता से संबंधित प्रक्रियाएं पूरी नहीं कर पा रहे हैं जिससे फोन जो निहाल योजना से वंचित हो सकते हैं. गड़कोटी ने मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र भेजते हुए निवेदन किया है कि छूट रहे अभ्यर्थियों को पंजीकरण की तिथि में विस्तार अथवा चयन के दौरान प्रपत्र जमा करने की सहमति देते हुए योजना में पंजीकरण करवाने हेतु आदेश करने का अनुरोध किया है।

जरूरी खबरें