Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : डूंगरा बोरा में 200 मीटर गहरी खाई मे गिरी वैगन आर महिला सहित दो की मौके पर मौत।

Laxman Singh Bisht

Tue, Nov 4, 2025

डूंगरा बोरा में वैगन आर दुर्घटनाग्रस्त महिला सहित दो की मौके पर मौत।लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत डुगरा बोरा क्षेत्र में मंगलवार सुबह लगभग 9:00 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया है ।जिसमें एक महिला सहित दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है ।ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया है पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह मुकेश कुमार पुत्र फकीर राम निवासी डुगरा बोरा अपनी टैक्सी वैगनआर कार uk 03 ta 2479 से लोहाघाट की ओर को आ रहे थे। जिसमें श्रीमती मनीषा पुत्री हजारी राम निवासी कमलेड़ी तथा विक्रम राम पुत्र सुरेश राम सवार थे तभी डूंगरा बोरा के पास वैगन आर अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी । दुर्घटना में कार चला रहे मुकेश राम व श्रीमती मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई तथा विक्रम राम घायल हो गए ।ग्रामीणों ने बताया विक्रम राम खुद खाई निकल कर सड़क तक आए । जिन्हें उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है।दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा दोनों सवो को खाई से निकाल लिया गया है । सूचना पर तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी व पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा तहसीलदार नेगी ने बताया दुर्घटना मे एक महिला सहित चालक की मौत हो गई है तथा दुर्घटना में घायल विक्रम राम को चंपावत जिला चकित्सालय भेजा गया है। तहसीलदार नेगी ने बताया दोनों सवो का आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा मे पोस्टमार्टम कर सव परिजनों को सौंप दिया गया है दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। एआरटीओ टनकपुर के द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं । तो वहीं दुर्घटना मे मारी गई महिला मनीषा के पति की कुछ माह पूर्व मौत हो चुकी है।

जरूरी खबरें