Monday 22nd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 22, 2025

न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

जवान जब सीमा पर मुस्तेदी से तैनात रहते हैं तब देश की जनता चैन की नींद सोती है: न्यायमूर्ति कोटेश्वर सिंहसर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एन0कोटेश्वर सिंह आज सोमवार को लोहाघाट की छत्तीस वी वाहिनी आइटीबीपी कैंप छमनिया चौड़ पहुंचे। न्यायमूर्ति के पहुंचने पर आईटीबीपी के कमांडेंट संजय कुमार के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। न्यायमूर्ति एन 0कोटेश्वर सिंह के द्वारा छत्तीस वी वाहिनी आईटीबीपी के जवानों के साथ एक प्रेरणादाई संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में जवानों एवं सेवानिवृत्त पदाधिकारियो ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपने-अपने अनुभवों ,चुनौतियों तथा कर्तव्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर न्यायमूर्ति के साथ खुलकर विचार सांझा किए ।संवाद के दौरान न्यायमूर्ति महोदय ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में आईटीबीपी के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनका अनुशासन और समर्पण तथा कर्तव्य निष्ठा राष्ट्र की सुरक्षा की मजबूत आधारशिला है ।न्यायमूर्ति ने जवानों एवं सेवानिवृत्ति पदाधिकारियो का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में देश सेवा का भाव ही उन्हें विशिष्ट बनाता है। कार्यक्रम के दौरान कानून, मानवाधिकार, कार्यस्थल पर अनुशासन ,मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत जीवन में संतुलन जैसे विषय पर भी सार्थक चर्चा हुई ।जवानों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए अतिथियों ने उन्हें सकारात्मक सोच ,संवैधानिक मूल्य, कर्तव्य परायणता के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम के अंत में 36वीं वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा इस प्रकार के संवाद कार्यक्रमों को जवानों के मनोबल और जागरूकता के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति पदाधिकारियो और वीरांगनाओं की समस्याओं के बारे में पूछा गया और उन्हें सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर पाटन पाटनी लोहाघाट के छात्र-छात्राओं के द्वारा बेहतर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई जिन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों ने एक पौधा मां के नाम के तहत वाहिनी परिसर में पौध रोपण किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी उच्च न्यायालय नैनीताल, जिला जज अनुज कुमार संगल,भवदीप रावते सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत, एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर,भास्कर मुरारी जिला शासकीय अधिवक्ता , कर्नल उम्मेद सिंह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चंपावत के साथ-साथ सीबीओ सूबे सिंह ,मुकेश चंद उप सेनानी, गौरव कुमार सहायक सेनानी ,डॉक्टर असरा सना बैतूल सहायक सेनानी ,सूबेदार मेजर इंस्पेक्टर जी0 एल 0वर्मा , पेसकार ललित खोलिया तथा वाहिनी के सभी अधिकारी तथा जवान उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें