रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : ऋषिकेश: श्रद्धालुओं से भरी बस के खाई में गिरने से पांच श्रद्धालुओं की मौत 13 घायल
ऋषिकेश: श्रद्धालुओं से भरी बस के खाई में गिरने से पांच श्रद्धालुओं की मौत 13 घायल
कुंजापुरी मंदिर में दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी। पांच की मौत 13 श्रद्धालु घायल। 6 गंभीर घायल श्रद्धालु ऋषिकेश एम्स में भर्ती।
नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजापुरी मंदिर में दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई है। घटना में पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है। 13 श्रद्धालु घायल बताए गए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। गंभीर रूप से 6 घायल श्रद्धालुओं को ऋषिकेश एम्स एंबुलेंस की मदद से लाया गया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू किया हैंन। मृतकों के शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाए जा रहे हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद मंदिर परिक्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि सभी श्रद्धालु मुनिकीरेती स्थित दयानंद आश्रम में चल रहे एक सत्संग में शामिल होने के लिए आए थे। आज सुबह 28 श्रद्धालु बस में सवार होकर कुंजापुरी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे। दर्शन कर वापस लौटते वक्त मंदिर के पास ही बस अनियंत्रित हुई और खाई में जा गिरी। बस अनियंत्रित कैसे हुई यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
(कुंजापुरी हादसे में घायल और मृतकों के नाम)
आज 24-11-2025 को बस(UK14PA1769) जो कि ऋषिकेश दयानंद आश्रम से मां कुंजापुरी के दर्शनों के लिए आई थी, दर्शन कर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 13 लोग घायल हुए व 5 लोगों की मौके पर ही दुखद मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही सीओ नरेंद्र नगर, थाना नरेंद्र नगर, फायर सर्विस एवं एसडीआरएफ का फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाया गया।SSP टिहरी आयुष अग्रवाल द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव में लगी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
घायलों में पांच लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है एवं अन्य नरेंद्र नगर अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
घायलों का विवरण निम्नवत है-
1- नरेश चौहान पुत्र हीरालाल उम्र 69 रो 222 सर्वोदय अपार्टमेंट सेक्टर 7 द्वारका दिल्ली
2- दीक्षा पत्नी श्री गौरव शर्मा उम्र 50 वर्ष अंबाला सिटी।
3- बालकृष्ण सन ऑफ़ प्रताप चंद्र आनंद उम्र 63 वर्ष निवासी भी 26 चैतन्य पार्क बरसत रोड जीटोरिया आनंद गुजरात।
4- अर्चिता गोयल सन ऑफ़ अमित प्रकाश उम्र 52 वर्ष निवासी आदान 3b 501 पवई मुंबई पिन कोड 400076
5- चैतन्य जोशी सन ऑफ नामदेव उम्र 60 वर्ष निवासी आनंद गुजरात अहमदाबाद।
6- विनोद कुमार पांडे सन ऑफ विकास पांडे उम्र 55 वर्ष निवासी मोतिहारी की हर सदर अस्पताल चौक अहमदाबाद गुजरात।
7- प्रशांत ध्रुव सन ऑफ रविकांत उम्र 71 साल ओलिव ग्रीन f802 अहमदाबाद गुजरात ।
8- प्रतिभा ध्रुव वाइफ ऑफ प्रशांत ध्रुव उम्र 70 साल ओलिव ग्रीन f802 अहमदाबाद गुजरात।
9- शिव कुमार सा सन ऑफ मुन्नीलाल निवासी 207 बाते 208 ए विंग न्यू दिल्ली बिल्डिंग अपोजिट श्याम सत्संग भवन नियर लेन नंबर एक महावीर रोड कांदिवली बस्ती मुंबई।
10- माधुरी वाइफ का शिवकुमार शाह उम्र 55 वर्ष निवासी 207/208 ए विंग ट्यूलिप बिल्डिंग ऑपोजिट श्याम सत्संग भवन नियर लेन नंबर 1 महावीर रोड कांदिवली बस्ती मुंबई।
11- शंभू सिंह सन ऑफ नारायण सिंह उम्र 60 वर्ष आरो खंड गांव रायवाला हरिद्वार पब्लिक देहरादून वाहन चालक।
12- राखी सन ऑफ गिरिजा प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम चमरू पोस्ट ऑफिस गढ़ धम्मा वाराणसी ।
13- दीपशिखा वाइफ का विकास उम्र 49 वर्ष निवासी आजमपुर पंजाब।
मृतकों की सूची
1 अनीता चौहान वाइफ ऑफ श्री एन0 के0 चौहान द्वारका दिल्ली ।
2 पार्थ सारथी मधुसूदन जोशी सन ऑफ मधुसूदन जोशी बांसवाड़ा बड़ोदरा गुजरात ।
3 नमिता काले वाइफ/ नामालूम पता प्लॉट नंबर 227, पुष्पक रामनगर कैंपस यूनिवर्सिटी नागपुर।
4 अनुजा वेंकटरमन w /o वेंकट पता 7133 प्रेस्टीज शानित निकेतन व्हाइटफील्ड रोड बंगलौर ।
5 श्रीमती आशु त्यागी वाइफ ऑफ प्रदीप कुमार रणखंडी रोड सहारनपुर उत्तर प्रदेश, 347554