रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने किया पुस्तक मेले का आयोजन छात्रों को बाटी निशुल्क पुस्तके।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने किया पुस्तक मेले का आयोजन छात्रों को बाटी निशुल्क पुस्तके।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी (नैनीताल) ने अध्ययन केंद्र स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में दो दिवसीय निशुल्क पुस्तक मेले का आयोजन किया। पुस्तक मेले का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संगीता गुप्ता ने किया। उन्होंने इस प्रकार के पुस्तक मेलों को छात्रों के हित में काफी अहम बताया। कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के सौजन्य से 11 एवं 12 नवंबर को दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसका आज 11 नवंबर को शुभारंभ किया गया। डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया आज पुस्तक मेले में लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की निशुल्क एक हजार से अधिक पुस्तक बांटी गई। उन्होंने बताया कल 12 नंबर को भी सुबह 11:00 बजे से पुस्तक मेले का आयोजन राजकीय महाविद्यालय में किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के समस्त छात्र-छात्राओं से पुस्तक मेले का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा पुस्तके निशुल्क दी जा रही है ।
कोई भी छात्र इस मेले का लाभ ले सकता है। पुस्तक मेले में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर भास्कर जोशी ,सह समन्वयक डॉक्टर रवि सनवाल, डॉक्टर सुमन पांडे आदि मौजूद रहे।
