रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:कमलेख क्षेत्र में तेंदुए परिवार का आतंक मवेशियों को उतारा मौत के घाट।
Laxman Singh Bisht
Sat, Dec 20, 2025
कमलेख क्षेत्र में तेंदुए परिवार का आतंक मवेशियों को उतारा मौत के घाट।
जिला पंचायत सदस्य महरा की वन विभाग से ग्रामीणों को सुरक्षा देने की मांग वन विभाग के साथ की गस्त।
चंपावत जिले के कमलेख क्षेत्र में आजकल तेंदूए परिवार ने आतंक मचाया हुआ है । तेंदूए परिवार के द्वारा ग्रामीणों के कई मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। पूरे क्षेत्र में तेंदुए परिवार का आतंक फैला हुआ है मामले में जिला पंचायत सदस्य जनकांडे अशोक महरा ने गहरी चिंता व्यक्त की है। जिला पंचायत सदस्य अशोक महरा ने बताया सूरज बोहरा द्वारा ग्राम सभा कमलेख के मेल्टा–बसौटा क्षेत्र से सूचना दी गई कि वहाँ तेंदुए का एक जोड़ा अपने दो शावकों के साथ लगातार आतंक मचा रहा है। महरा ने कहा आज शनिवार को ग्राम सभाओं की खुली बैठक की गई जिसमें तेंदुए के आतंक से मुक्ति पाने के लिए गहन चर्चा की गई तथा शाम फॉरेस्ट विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुँचे । महरा ने कहा वहाँ जाकर देखा कि वास्तव में कई स्थानों पर मवेशियों का खून बिखरा हुआ था। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। महरा ने कहा ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि दिनदहाड़े ही कई गाय-बकरियाँ तेंदुओं का शिकार बन चुकी हैं।स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि दिन में भी छोटे बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है महिलाएं जंगल नहीं जा पा रही है। ग्रामीण रात-दिन डर के साए में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। महरा ने कहा उनके द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों को तेंदुवे के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की गई।
जिस पर बन विभाग की टीम ने निर्णय लिया है कि तेंदुओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर कैमरा ट्रैप लगाए जाएंगे उसके बाद आवश्यकतानुसार पिंजरा लगाया जाएगा। महरा ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है और उन्हें विश्वास दिलाया है कि इन तेंदुओं से जल्द से जल्द निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों के द्वारा जिला पंचायत सदस्य अशोक महरा को धन्यवाद दिया गया।