रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पुल हिंडोला बाजार में सोलर लाइटे खराब पसरा अंधेरा। ग्रामीणों की सोलर लाइटे लगाने की मांग।
Laxman Singh Bisht
Sat, Dec 20, 2025
पुल हिंडोला बाजार में सोलर लाइटे खराब पसरा अंधेरा। ग्रामीणों की सोलर लाइटे लगाने की मांग।
लोहाघाट ब्लॉक के पुल हिंडोला कस्बे में लगाई गई सोलर लाइटों में से अधिकांश सोलर लाइट खराब हो गई है ।जिस कारण शाम ढलते ही पुल्ला बाजार में अंधेरा पसर जाता है। क्षेत्र के लोगों ने बताया पुल्ला बाजार में लगाई गई सोलर लाइटों में से अधिकांश लाइट खराब हो गई है ।जिस कारण शाम ढलते ही बाजार में अंधेरा छा जाता है। ग्रामीणों ने कहा आजकल क्षेत्र में गुलदार का खतरा भी बना हुआ है जिस कारण बाजार क्षेत्र में रात में सोलर लाइट की अत्यंत आवश्यकता है ।
क्योंकि पुल्ला क्षेत्र जंगलों से सटा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल्ला बाजार में सोलर लाइटे लगाने की मांग की है। मांग करने में मदन सिंह धौनी ,लक्ष्मन सिंह भंडारी,राम सिंह बोहरा ,जगदीश चन्द्र जोशी ,महेश चंद्र जोशी ,रूप सिंह भंडारी ,ईश्वर सिंह ,पवन सिंह,अमित रतुडी ,कुशल सिंह,नारायण सिंह धौनी आदि शामिल रहे।